अप्रैल का महीना चल रहा है. इसमें भी अभी खरमास है, जो 13 अप्रैल तक है और 14 को उसका समापन होगा. जो लोग नए घर बना लिए और उसमें गृह प्रवेश करना चाहता हैं तो उनको जान लेना चाहिए कि अप्रैल में गृह प्रवेश के लिए सिर्फ एक दिन ही मुहूर्त है. वहीं मई में गृह प्रवेश के 10 और जून में गृह प्रवेश के 2 मुहूर्त हैं. किसी भी नए घर में प्रवेश से पूर्व गृह प्रवेश कराते हैं, जिसमें प्रथम पूज्य गणेश जी, कुल देवता, अन्नपूर्णा देवी समेत अन्य देवी और देवताओं की पूजा करते हैं. इससे घर में शुभता आती है और वह घर रहने योग्य हो जाता है. गणेश जी जहां पर विराजमान होते हैं, वहां के सभी प्रकार के दोष मिट जाते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं अप्रैल, मई और जून के गृह प्रवेश मुहूर्त.
अप्रैल 2025 गृह प्रवेश मुहूर्त
30 अप्रैल, दिन: बुधवार, गृह प्रवेश मुहूर्त: सुबह 05:41 ए एम से दोपहर 02:12 पी एम तक
नक्षत्र: रोहिणी
तिथि: वैशाख शुक्ल तृतीया
वैसे 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, इस दिन पूरे समय अबूझ मुहूर्त रहेगा. ऐसे में आप कोई भी शुभ कार्य अक्षय तृतीया को बिना पंचांग या शुभ समय देखे कर सकते हैं. अक्षय तृतीया पर विवाह, सगाई, गृह प्रवेश आदि किसी भी समय कर सकते हैं. इस दिन स्वयं सिद्ध मुहूर्त होते हैं.
मई 2025 गृह प्रवेश मुहूर्त
1 मई, दिन: बृहस्पतिवार, गृह प्रवेश मुहूर्त: 11:23 ए एम से 02:21 पी एम तक
नक्षत्र: मृगशिरा
तिथि: वैशाख शुक्ल पंञ्चमी
7 मई, दिन: बुधवार, गृह प्रवेश मुहूर्त: 06:17 पी एम से 05:35 ए एम, मई 08
नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी
तिथि: वैशाख शुक्ल एकादशी
ये भी पढ़ें: 14 अप्रैल से खत्म हो रहा खरमास, 9 दिन बजेगी शहनाई, जानें शुभ विवाह मुहूर्त, तारीख
8 मई, दिन: बृहस्पतिवार, गृह प्रवेश मुहूर्त: 05:35 ए एम से 12:29 पी एम
नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी
तिथि: एकादशी
9 मई, दिन: शुक्रवार, गृह प्रवेश मुहूर्त: 12:09 ए एम से 05:33 ए एम, मई 10
नक्षत्र: चित्रा
तिथि: वैशाख शुक्ल त्रयोदशी
10 मई, दिन: शनिवार, गृह प्रवेश मुहूर्त: 05:33 ए एम से 05:29 पी एम
नक्षत्र: चित्रा
तिथि: वैशाख शुक्ल त्रयोदशी
14 मई, दिन: बुधवार, गृह प्रवेश मुहूर्त: 05:31 ए एम से 11:47 ए एम
नक्षत्र: अनुराधा
तिथि: ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया
17 मई, दिन: शनिवार, गृह प्रवेश मुहूर्त: 05:44 पी एम से 05:29 ए एम, मई 18
नक्षत्र: उत्तराषाढा
तिथि: ज्येष्ठ कृष्ण पञ्चमी
22 मई, दिन: बृहस्पतिवार, गृह प्रवेश मुहूर्त: 05:47 पी एम से 05:26 ए एम, मई 23
नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद
तिथि: ज्येष्ठ कृष्ण दशमी, एकादशी
ये भी पढ़ें: 14 अप्रैल को होगा सूर्य का गोचर, इन 5 राशि के लोगों की लगेगी लॉटरी, धन से भरेगी तिजोरी!
23 मई, दिन: शुक्रवार, गृह प्रवेश मुहूर्त: 05:26 ए एम से 10:29 पी एम
नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद, रेवती
तिथि: ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी
28 मई, दिन: बुधवार, गृह प्रवेश मुहूर्त: 05:25 ए एम से 12:29 ए एम, मई 29
नक्षत्र: मृगशिरा
तिथि: ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया
जून 2025 गृह प्रवेश मुहूर्त
4 जून, दिन: बुधवार, गृह प्रवेश मुहूर्त: 11:54 पी एम से 03:35 ए एम, जून 05
नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी
तिथि: ज्येष्ठ कृष्ण दशमी
6 जून, दिन: शुक्रवार, गृह प्रवेश मुहूर्त: 06:34 ए एम से 04:47 ए एम, जून 07
नक्षत्र: चित्रा
तिथि: ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी