Last Updated:
Aaj Ka Mesh Rashifal : आज इनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. व्यापार में घाटा हो सकता है. खर्चे पर कंट्रोल रखना होगा. सावधान रहने की जरूरत है. वाणी पर संयम रखें. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
राशि फल
हाइलाइट्स
- व्यापार में घाटा हो सकता है, सावधान रहें.
- करियर में प्रमोशन और सफलता मिलेगी.
- खर्चे पर कंट्रोल रखें, मानसिक तनाव रहेगा.
अयोध्या. व्यक्ति के जीवन में राशि चक्र की 12 राशि और नौ ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है. इसी के आधार पर व्यक्ति के कुंडली और भविष्य का आकलन किया जाता है. दूसरी तरफ ज्योतिष गणना के अनुसार, जब एक ग्राहक राशि से निकाल कर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो उसका प्रभाव भी राशि चक्र के साथ मानव जीवन पर भी सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. आज 2 अप्रैल है और आज का दिन राशि चक्र की पहली राशि मेष राशि के जातक के लिए मिला जुला रहने वाला है.
व्यापार में घाटे के आसार
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ग्रह गोचर के अनुसार, मेष राशि के जातक को आज के दिन व्यापार और आर्थिक स्थिति में सावधान रहने की जरूरत है. व्यापार में घाटा हो सकता है. निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये समय उत्तम नहीं रहेगा. वाणी पर संयम रखना होगा. कोई कार्य पार्टनरशिप में कर रहे हैं तो संभाल कर करें. करियर के मामले में आज मेष राशि के जातक की किस्मत बदल सकती है. लव लाइफ भी शानदार रहेगी.
परीक्षाओं में कामयाबी
आज आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. व्यापार में घाटा हो सकता है. खर्चे पर कंट्रोल रखना होगा. मानसिक टेंशन रहेगी. सावधान रहने की जरूरत है. वाणी पर संयम रखें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. मेष राशि के जातक के लव लाइफ में लाइफ पार्टनर की एंट्री हो सकती है. प्रेम सौहार्द बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. लाइफ पार्टनर के साथ पिकनिक स्पॉट पर जा सकते हैं. खुशनुमा माहौल रहेगा. करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाबी हासिल होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में भी सफलता प्राप्त होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. करियर में प्रमोशन होगा.