Last Updated:
सलमान खान ने प्रभु राम और हनुमान की तस्वीर वाली घड़ी पहनी, जिसे लेकर विवाद हुआ. अयोध्या के मुस्लिम धर्मगुरु और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने सलमान के समर्थन में बयान दिया, और भाईचारे की बात की…और पढ़ें
सलमान खान
अयोध्या- देशभर में एक बार फिर अयोध्या राम मंदिर और प्रभु श्रीराम की चर्चा तेज हो गई है. इस बार वजह है बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की कलाई में प्रभु राम की तस्वीर वाली घड़ी. इस घड़ी को पहनने के बाद पूरे देश में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ मौलानाओं ने इसके खिलाफ फतवा जारी कर दिया, तो वहीं अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी और पद्मश्री से सम्मानित शरीफ चाचा सलमान खान के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं.
अयोध्या से सलमान खान को मिला समर्थन
सलमान खान की घड़ी में राम मंदिर का मॉडल, प्रभु श्रीराम और पवनपुत्र हनुमान की तस्वीर बनी हुई है, जिसे लेकर देशभर में अलग-अलग राय देखने को मिल रही है. जहां कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ विरोध में भी उतर आए हैं. इस बीच अयोध्या के मुस्लिम धर्मगुरु भी सलमान खान के पक्ष में आ गए हैं.
पद्मश्री से सम्मानित शरीफ चाचा ने कहा कि सलमान खान के घड़ी पहनने का विरोध करना गलत है. उन्होंने कहा, “घड़ी पहनने से किसी का धर्म नहीं बदलता है. मेरे लिए न कोई हिंदू है, न मुसलमान, हम सभी इंसानियत के लिए हैं. मैं हिंदू की भी मिट्टी उठाता हूं और मुसलमान की भी.”
इकबाल अंसारी ने भी किया समर्थन
बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी सलमान खान का समर्थन किया और कहा कि जो लोग इस घड़ी का विरोध कर रहे हैं, वे गलत हैं. उन्होंने कहा, “भारत में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा है और सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है. सलमान खान ने घड़ी पहनकर कोई गलत काम नहीं किया है.”
इकबाल अंसारी ने आगे कहा कि यदि सलमान खान अयोध्या आकर राम मंदिर मॉडल की यह घड़ी पहनते हैं, तो हम उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे.
सलमान खान की मंशा पर उठे सवाल
कुछ कट्टरपंथी संगठन और धार्मिक नेता सलमान खान की इस घड़ी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह धार्मिक भावनाओं से खेलने की कोशिश हो सकती है. हालांकि, सलमान खान की ओर से अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.