Last Updated:
Long-lasting Perfume: कन्नौज के इत्र व्यापारियों ने सिल्वर माउंटेन नामक नया इत्र बनाया है, जो कपड़ों पर दो दिन तक महकता रहेगा. यह नेचुरल इत्र मिट्टी और व्हाइट मस्क की खुशबू से बना है. कीमत 300 रुपये से शुरू होत…और पढ़ें
विदेशी ब्रांड की खुशबू इत्र फॉम में की तैयार
हाइलाइट्स
- कन्नौज के इत्र व्यापारियों ने सिल्वर माउंटेन नामक नया इत्र बनाया.
- यह इत्र कपड़ों पर दो दिन तक महकता रहेगा.
- इसकी कीमत 300 रुपये से शुरू होती है.
कन्नौज: इत्र नगरी कन्नौज का खुशबूदार इतिहास हजारों साल पुराना है. समय के साथ यहां के इत्र व्यापारी नई-नई सुगंधें तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक खास इत्र बनाया गया है, जो कपड़ों पर लगाने के बाद दो दिनों तक अपनी महक बरकरार रखेगा. यह खुशबू पूरी तरह से नेचुरल इत्रों को मिलाकर बनाई गई है, जिसमें मिट्टी की सौंधी महक और व्हाइट मस्क की खुशबू शामिल है. इस इत्र का नाम भी खास रखा गया है.
इस इत्र का नाम सिल्वर माउंटेन रखा गया है. इसकी खुशबू मिट्टी की सौंधी महक जैसी है, जो गर्मियों में तरोताजा अहसास देती है. यह पसीने की दुर्गंध को दूर करता है और लंबे समय तक प्रभावी रहता है. इसे खस, गुलाब, मिट्टी, मस्क सहित कई नेचुरल इत्रों को मिलाकर तैयार किया गया है. गर्मियों में इसकी मांग सबसे अधिक रहती है, क्योंकि यह कपड़ों पर दो दिनों तक अपनी महक बनाए रखता है.
क्या है कीमत?
अगर इसकी कीमत की बात करें तो विदेशी बाजारों में इसकी मिलती-जुलती खुशबू वाले परफ्यूम हजारों रुपये में मिलते हैं, जिनमें केमिकल का इस्तेमाल होता है. वहीं, कन्नौज में यह अत्तर के रूप में मिल रहा है, जो पूरी तरह नेचुरल इत्रों से तैयार किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 300 रुपये में 10 ग्राम से शुरू होती है, जो क्वालिटी के अनुसार बढ़ सकती है.
क्या कहते हैं इत्र व्यापारी?
इत्र व्यापारी शिवा त्रिवेदी बताते हैं कि आज के समय में केमिकल युक्त परफ्यूम की बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते कन्नौज के नेचुरल इत्र व्यापार को बड़ी चुनौती मिल रही है. इसलिए यहां के इत्र व्यवसायी लगातार नई खुशबू तैयार करने में जुटे हैं. उन्होंने बताया, “हमने गर्मियों के लिए यह खास खुशबू तैयार की है, जो कपड़ों पर दो दिन तक बनी रहेगी. इसकी सौंधी महक हर पल ताजगी का अहसास कराएगी और आसपास मौजूद लोगों को भी एक सुखद एहसास देगी.”