कजिन की शादी में छाए अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं। हाल ही में, दोनों को अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ फैमिली वेडिंग में देखा गया। इंटरनेट पर अब पावर कपल की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या की कजिन बहन श्लोका शेट्टी के भाई की शादी में महाराष्ट्र के पुणे में अपनी बेटी के साथ शामिल हुए। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की थी। भले ही कुछ महीनों से उनके अलग होने की अफवाहें उड़ी हों, लेकिन वे बार-बार तलाक की अफवाहों पर विराम लगा देते हैं।
कजिन की शादी में साथ दिखे ऐश्वर्या-अभिषेक
रविवार को अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या की कई तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं, जब वे एक फैमिली वेडिंग में शामिल हुए। तीनों फैमिली मेंबर्स संग ग्रुप में पोज देते नजर आ रहे हैं, जिसमें सेलिब्रिटी कपल पीछे की तरफ खड़ा हुआ था, जबकि उनकी बेटी परिवार के बच्चों के साथ पोज देती दिखीं। तस्वीर में अभिषेक-ऐश्वर्या साथ में खड़े हैं। एक्टर पिंक कलर की हुडी में दिखाई दिए तो वहीं 1994 की मिस वर्ल्ड सिंपल लुक में नजर आईं और आराध्या ने डेनिम पैंट के साथ व्हाइट टी-शर्ट पहने दिखीं।
शादी में आराध्या संग छाए अभिषेक-ऐश्वर्या
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ पुणे में श्लोका शेट्टी के भाई की शादी में शामिल हुए। कपल की दूल्हा-दुल्हन के साथ पोज देते और एक-दूसरे से बात करते हुए वीडियो और फोटोज वायरल हो रही है। शादी में ऐश्वर्या ने लाइम कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी। उन्होंने अपने बाल खुले रखे और मिनिमल मेकअप से लुक पूरा किया। आराध्या बच्चन आइवरी कलर की अनारकली ड्रेस पहने दिखीं। वहीं बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन पिंक कलर की शेरवानी में नजर आए। वहीं एक तस्वीर में तीनों साथ में बात करते नजर आ रहे हैं।