मुंबई इंडियंस & कोलकाता नाईट राइडर्स
इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 सीजन में अब तक 11 मैच खेले जा चुके हैं। अब इस लीग में धीरे-धीरे रोमांच बढ़ रहा है। इसी बीच मुंबई इंडियंस की टीम अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में इस सीजन का अपना पहला आईपीएल मैच खेलने के लिए तैयार है। मुंबई की टीम 31 मार्च को अपने तीसरे मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी। अब तक, दोनों टीमों ने सीजन में दो-दो मैच खेले हैं, जिसमें दोनों का प्रदर्शन अलग-अलग रहा है। मुंबई को अपने दोनों मैच में हार मिली है। वहीं कोलकाता ने सीजन की शुरुआत RCB के खिलाफ हार के साथ की थी। इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
MI vs KKR मैच डिटेल्स
- मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मैच 12, आईपीएल 2025
- वेन्यू: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
- तारीख और समय: सोमवार, 31 मार्च, 2025, शाम 7:30 बजे (IST)
- लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग: स्पोर्ट्स18/स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, जियोहॉटस्टार (ऐप और वेबसाइट)
MI vs KKR: हेड टु हेड रिकॉर्ड
केकेआर की कोशिश होगी कि वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने जीत के लय को बरकरार रखे। वहीं, अगर केकेआर के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर सकी तो उनके लिए इस सीजन यह हार की हैट्रिक हो जाएगी। दोनों टीमों के हेड रिकॉर्ड की बात करें केकेआर और मुंबई के बीच आईपीएल में अब तक 34 मैच हुए हैं जिसमें से पांच बार की चैंपियन मुंबई ने 23 बार जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता की टीम सिर्फ 11 मुकाबले ही जीत सकी है। दोनों के बीच हेड टु हेड रिकॉर्ड में मुंबई अपने केकेआर से काफी आगे है, लेकिन कोलकाता का प्रदर्शन पिछले 5 मुकाबलों में काफी अच्छा रहा है।
MI vs KKR: मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, रियान रिक्लेटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर।
केकेआरः क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
MI vs KKR: कौन जीत सकता है ये मुकाबला
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच को कौन जीतेगा यह कह पाना थोड़ा कठिन है। ओवरऑल आंकड़े को देखें तो वहां मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी लग रहा है। लेकिन हालिया फॉर्म को देखते हुए कोलकाता की टीम इस मैच में बाजी मार सकती है। चूंकि ये मैच मुंबई के होमग्राउंड पर खेला जाएगा, ऐसे में हार्दिक की टीम के पास इस मैच के लिए थोड़ा एडवांटेज होगा।
ये भी पढ़ें
DC vs SRH: मिचेल स्टार्क की कातिलाना गेंदबाजी, IPL में ऐसा करने वाले बने चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज