Last Updated:
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद नई शुरुआत की घोषणा की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर इसे ‘पुनर्जन्म’ बताया. तन्मय भट्ट, अभय देओल समेत कई सेलेब्स ने उनकी वापसी पर रिएक्ट कि…और पढ़ें
रणवीर अल्लाहबादिया की वापसी….(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया पर वापसी की घोषणा की.
- तन्मय भट्ट और अभय देओल ने रणवीर को शुभकामनाएं दीं.
- रणवीर ने नई शुरुआत का संकेत देते हुए फोटोज शेयर कीं.
नई दिल्ली : काफी समय से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार फेमस यूट्यूबर और BeerBiceps चैनल के होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया ने अपनी जिंदगी में नए सफर की शुरुआत का ऐलान किया है. 30 मार्च को उन्होंने जनवरी में हुए विवाद के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. उनकी इस वापसी पर तन्मय भट्ट, अभय देओल और कई यूट्यूबर्स ने शुभकामनाएं दीं.
रणवीर ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट कीं, जिनमें आप देख सकते हैं कि पहली फोटो में वो अपनी टीम और करीबी दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में वो लैपटॉप पर काम कर रहे हैं, वहीं – तीसरी फोटो में वो अपनी दादी के साथ हैं. इन फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन दिया – ‘मेरे चाहने वालों का शुक्रिया.’ उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में भी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा – ‘हर टीम मेंबर का आभार, जो इस मुश्किल समय में भी मेरे साथ खड़े रहे.’ हालांकि, वो क्या करने वाले हैं इस बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी.
तन्मय भट्ट और सेलेब्स के कमेंट्स
रणवीर की वापसी पर उनके दोस्त और कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया – ‘अपने बचे हुए सब्सक्राइबर के साथ फोटो क्लिक करने के लिए धन्यवाद!’ उन्होंने एक और कमेंट में लिखा – ‘बी प्राक पॉडकास्ट चाहते हैं तो इस कमेंट को लाइक करें!’
इसके अलावा, एक्टर अभय देओल ने ताली बजाने वाले इमोजी के साथ उन्हें सपोर्ट किया. वहीं, इन्फ्लुएंसर रूही दोसानी ने लिखा – ‘चलो आगे बढ़ते हैं!’