Last Updated:
Chandauli News: छह दिन पहले दोनों युवतियों अचानक से घर से गायब हो गई. इसके बाद उनके परिवार वाले परेशान हो गये. परिवार वालों ने इसकी सूचना मुगलसराय कोतवाली में दी.
चंदौली में दो लड़कियों के बीच प्यार का मामला आया सामने.
हाइलाइट्स
- चंदौली में दो लड़कियों के प्यार का मामला.
- दोनों लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा.
- लड़कियां उज्जैन भाग गई थीं.
चंदौलीः मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. यहां की रहने वाली दो अलग वर्गों की युवतियों को एक दूसरे से प्रेम हो गया. इसके बाद दोनों ने घर से भागकर उज्जैन में जाकर शादी रचा ली. शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस दोनों युवतियों को उज्जैन से सकुशल बरामद कर कोतवाली ले आई. बाद में आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें परिवार के सुपुर्द कर दिया.
दरअसल हुआ यूं कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो युवतियों को एक दूसरे से प्रेम हो गया. जानकारी के अनुसार एक वर्ग से ताल्लुक वाला एक परिवार एक गांव में दूसरे वर्ग के परिवार के यहां किराये पर रहता है. घर में रहने वाली दोनों वर्गों की रहने वाली युवतियों को एक दूसरे से प्रेम हो गया. दोनों के बीच पिछले छह वर्षो से प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था. हालांकि उनके इस प्रेम की भनक परिवार को नहीं लग सकी.
छह दिन पहले दोनों युवतियों अचानक से घर से गायब हो गई. इसके बाद उनके परिवार वाले परेशान हो गये. परिवार वालों ने इसकी सूचना मुगलसराय कोतवाली में दी. पुलिस परिवार वालों की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई. इस बीच पुलिस को दोनों की लोकेशन उज्जैन में मिली. पुलिस परिवार वालों के साथ दोनों युवतियों की तलाश में उज्जैन गई, जहां जाकर पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद कर लिया. हालांकि दोनों युवतियों ने आपस में विवाह रचा ली थी.
बाद में पुलिस दोनों का कोतवाली ले आई. इसके आवश्यक कार्रवाई कर परिवार वालों हवाले कर दिया. इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया दोनों युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है. दोनों ही बालिग है, ऐसे में उन लोगों की रजामंदी से परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है.