Last Updated:
अयोध्या में चैत्र माह शुरू होते ही प्रभु राम के जन्मोत्सव की धूम मच गई. पीलीभीत से सैकड़ों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे और प्रभु राम को फगुआ गीत सुनाया.
chaitra navratri
हाइलाइट्स
- अयोध्या में प्रभु राम के जन्मोत्सव की धूम.
- पीलीभीत से सैकड़ों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे.
- श्रद्धालुओं ने प्रभु राम को फगुआ गीत सुनाया.
Chaitra Navratri 2025: साल के 12 महीनों में अयोध्या में हमेशा उत्सव का माहौल रहता है. फागुन खत्म होते ही चैत्र माह शुरू होते ही अयोध्या में प्रभु राम के जन्मोत्सव की धूम मच जाती है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन, पीलीभीत से सैकड़ों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे और प्रभु राम को फगुआ और होली के गीत सुनाए. वहां मौजूद राम भक्त भी इन गीतों को सुनकर भावुक हो गए.
एक महीने तक लोग फगुआ गीत गाते हैं
पीलीभीत में कई वर्षों से एक परंपरा चल रही है, जिसमें फागुन के महीने में एक महीने तक लोग फगुआ गीत गाते हैं. इसी क्रम में आज सैकड़ों श्रद्धालु पीलीभीत से अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने ढोल नगाड़ों और मोर पंख के साथ राम मंदिर परिसर में प्रभु राम को फगुआ गीत सुनाया.
आज फागुन माह का आखिरी दिन
पीलीभीत से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु रमेश ने बताया कि पीलीभीत के गांव मोनीपुर से सैकड़ों श्रद्धालु अयोध्या आए हैं. हम लोग बस से प्रभु राम की नगरी अयोध्या पहुंचे. सभी भक्तों की इच्छा थी कि प्रभु राम को फगुआ गीत सुनाया जाए. आज हम सभी एकत्रित होकर प्रभु राम के दर्शन किए और राम मंदिर परिसर के पास प्रभु राम को फगुआ गीत सुनाया. ढोल बजाया, मोर पंख लेकर डांस भी किया. बहुत अच्छा लगा. पीलीभीत में यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है. दूसरी तरफ, पीलीभीत के श्रद्धालु उत्साहित होकर बोले कि हम प्रभु को फगुआ सुनाकर बहुत खुश हैं. आज फागुन माह का आखिरी दिन है.