Last Updated:
Bollywood News: यूपी के अलीगढ़ के सलीम गाजी 12वीं तक की पढ़ाई की हैं. अलीगढ़ में 6000 रुपए की नौकरी छोड़कर 2005 में वह मुंबई चले गए. जहां फिल्म इंडस्ट्री में काम तलाशना शुरू किया. आज वह चर्चित टीवी शो सीआईडी के…और पढ़ें
इस किसान के बेटे को नौकरी नहीं आई रास
हाइलाइट्स
- सलीम गाजी ने 6000 की नौकरी छोड़ मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में मेहनत की.
- सलीम ने चर्चित शो सीआईडी में डायरेक्टर के रूप में काम किया.
- सलीम ने अक्षय, अजय, आमिर, सलमान जैसे बड़े कलाकारों संग काम किया.
अलीगढ़: प्रतिभाएं अपना मुकाम खुद बना लेती हैं. उन्हें बहुत संसाधनों की जरूरत नहीं होती है. बाद में यही प्रतिभाएं तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा बन जाती हैं. ऐसी ही एक कहानी यूपी के अलीगढ़ जिले के एक किसान परिवार के लड़के सलीम गाजी की है. जिन्होंने अपनी 6000 रुपए महीना की नौकरी छोड़ माया नगरी मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए कड़ी मेहनत की. इस मेहनत और लगन की वजह से आज यह किसान का लड़का कई हिट टीवी सीरियल्स और कई फिल्मों में बतौर डायरेक्टर की भूमिका में काम कर रहा है.
सलीम गाजी बताते हैं कि ‘वह एक बहुत लोअर क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. उनकी एजुकेशन अलीगढ़ से हुई है. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है. अपनी 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद वह कुछ काम धंधा करने के लिए अपने पिता से 1 लाख रुपए उधार लिए, लेकिन काम में नुकसान होने के कारण एक लाख रुपया डूब गया. ऐसे में उन्हें पिताजी को वह पैसे वापस करना था, जिसके लिए उन्होंने अलीगढ़ में एक फार्मेसी कंपनी में 6000 रुपए माह की नौकरी करनी शुरू कर दी, लेकिन 6000 रुपए बहुत कम थे.
पैसे के लिए छोड़ा अलीगढ़
सलीम ने बताया कि उन्हें पिताजी के पैसे लौटाने में काफी वक्त लग रहा था. इसलिए दोस्त के साथ मुंबई में काम करने का सोचा. 2005 में अलीगढ़ छोड़ दिया और मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम की तलाश में चला गया. शुरुआत के दिनों में काफी स्ट्रगल किया. इसके बाद पहला शो ‘एक तुम्हारे निशा’ मिला, जिससे उसे काफी कुछ सीखने को मिला. उसके बाद चर्चित टीवी शो लेफ्ट राइट लेफ्ट ज्वाइन किया. उसके बाद देश का चर्चित टीवी शो सीआईडी को ज्वाइन किया, जिसके बाद उन्हें इंडस्ट्री में तरक्की मिलती चली गई. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
चर्चित शो सीआईडी में किया डायरेक्टर का काम
फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना चुके सलीम गाजी बताते हैं कि चर्चित टीवी शो सीआईडी से एडिटिंग सीखी. इसके बाद बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर इस सीरियल के लिए करीब 8 साल काम किया. असिस्टेंट डायरेक्टर का एक्सपीरियंस होने के बाद उन्होंने डायरेक्टर की भूमिका में इस चर्चित टीवी शो सीआईडी को डायरेक्ट किया. इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स बतौर डायरेक्टर रहते हुए किया, जिसमें बहू हमारी रजनीकांत, संतोषी मां, हानिकारक बीवी, राजमहल और ऑलट बालाजी की वेब सीरीज. कहने को हमसफर हैं. जैसे कई टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज की हैं.
बड़े कालाकारों के साथ कर चुके हैं काम
सलीम गाजी ने बताया कि अब वह फिल्म में बतौर डायरेक्टर काम कर रहे हैं. उन्हें अब तक 18 से 19 साल इस इंडस्ट्री में काम करते हो गए हैं. इस बीच वह अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, अजय देवगन, आमिर खान, सलमान खान और करीना कपूर जैसे कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम भी कर चुके हैं.