Last Updated:
Prakash Raj: 2004 में प्रकाश राज के 5 साल के बेटे सिद्धू की दुर्घटना में मौत हो गई, जिससे उनका परिवार बिखर गया. इस हादसे के बाद 2009 में उनकी पहली शादी टूट गई. 2010 में उन्होंने पोनी वर्मा से दूसरी शादी की और फ…और पढ़ें
बॉलीवुड विलेन की जिंदगी में तूफान….(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- प्रकाश राज के बेटे की 2004 में दुर्घटना में मौत हुई.
- 2009 में प्रकाश राज और ललिता कुमारी का तलाक हुआ.
- 2010 में प्रकाश राज ने पोनी वर्मा से दूसरी शादी की.
नई दिल्ली : बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में खलनायक के दमदार किरदारों के लिए फेमस एक्टर प्रकाश राज की असल जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जहां पर्दे पर उन्होंने कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, वहीं निजी जीवन में भी उन्हें बड़े स्ट्रगल और गहरे दुख का सामना करना पड़ा.
प्रकाश राज ने साल 1994 में साउथ एक्ट्रेस ललिता कुमारी से शादी की थी. दोनों अपने छोटे से परिवार में बेहद खुश थे और उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी चल रही थी. इस शादी से उन्हें तीन बच्चे- दो बेटियां, मेघना और पूजा, और एक बेटा, सिद्धू हुए. उनकी जिंदगी खुशहाल थी, लेकिन ये खुशियां ज्यादा समय तक टिक नहीं पाईं.
बेटे की दर्दनाक मौत
साल 2004 में प्रकाश राज और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उनके 5 साल के बेटे सिद्धू की एक दर्दनाक दुर्घटना में मौत हो गई. सिद्धू पतंग उड़ा रहा था, तभी अचानक ऊंचाई से गिर गया और उसे गंभीर चोटें आईं. कई महीनों तक इलाज चलने के बावजूद डॉक्टर उसे नहीं बचा सके और उसका निधन हो गया. इस हादसे ने प्रकाश राज और उनके परिवार की पूरी जिंदगी बदल दी. बच्चे को खोने के गम से उबरना उनके लिए आसान नहीं था.
तलाक तक पहुंचा रिश्ता
बेटे की मौत का असर प्रकाश राज और उनकी पत्नी ललिता कुमारी के रिश्ते पर भी पड़ा. दोनों ने इस त्रासदी के बाद अपने रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन इस दर्द ने उनके बीच की दूरियां बढ़ा दीं. आखिरकार, शादी के 15 साल बाद, 2009 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया.