Last Updated:
UP News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुस्लिम समाज को शिक्षा की जरूरत पर जोर दिया, जिसे मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने समर्थन दिया है. मौलाना ने मुस्लिम समाज से स्कूल और कॉलेज खोलने की अपील की ताकि बच्चों को अच्छ…और पढ़ें
Bareilly News: बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नितिन गडकरी के बयान का किया स्वागत
हाइलाइट्स
- मौलाना रिजवी ने गडकरी के शिक्षा पर बयान का समर्थन किया.
- मुस्लिम समाज से स्कूल और कॉलेज खोलने की अपील.
- मुस्लिम बच्चों के लिए तकनीकी शिक्षा जरूरी.
रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना
बरेली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में मुस्लिम समाज को शिक्षा की जरूरत पर बयान दिया, जिसे बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने समर्थन दिया है. मौलाना रिजवी ने कहा कि वह नितिन गडकरी के बयान का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि गडकरी ने जो बात कही है, वह अब तक किसी भी सरकार या राजनेता ने नहीं समझी है. मौलाना ने कहा कि हिंदुस्तान में मुसलमान शिक्षा के मामले में पीछे हैं और उनके बच्चों को पढ़ाई की सख्त जरूरत है.
मौलाना ने अपील की कि मुस्लिम समाज के वे लोग जो स्कूल और कॉलेज खोल सकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द ऐसा करना चाहिए ताकि मुस्लिम बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके और वे रोजगार के योग्य बन सकें. मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने नितिन गडकरी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने मुस्लिम बच्चों के तामील का जो मुद्दा उठाया है वह किसी सरकार में नहीं उठा. इसलिए ऐसे मुसलमान जो स्कूल कॉलेज खोल सकते हैं, उन्हें आगे आना चाहिए. मौलाना ने कहा कि समाज के लड़के और लड़कियों के लिए पढ़ना बहुत जरूरी है. तभी समाज आगे बढ़ सकेगा.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में शिक्षा की सबसे ज्यादा जरूरत है और यह मुस्लिम समाज पर भी लागू होती है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग आज चाय की टपरी, पान ठेला, कबाड़ी की दुकान, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर के रूप में काम कर रहे हैं. इसलिए मुस्लिम बच्चों के लिए तकनीकी शिक्षा बेहद जरूरी है.
Bareilly,Uttar Pradesh
March 17, 2025, 06:50 IST