Last Updated:
उत्तर प्रदेश के महोबा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां 4 साल से साथ रहे कपल के बीच तकरार होने के बाद मामला हद से ज्यादा बढ़ गया.
महोबा में प्रेमी पर हमला.
महोबा: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां सब होली के रंग में रंगे हुए थे. वहीं, 4 साल से साथ रह रहे एक कपल के बीच एक अलग ही कहानी चल रही थी. बताया जा रहा है कि एक युवक और युवती पहले मिले, फिर प्यार हुआ और साथ रहने लगे. एक दिन प्रेमी ने प्रेमिका से अपने दिए नगदी और जेवर मांग लिए फिर किया था प्रेमिका आग बबूला हो गई और उसने कुछ ऐसा कर दिया कि मामला थाने तक पहुंच गया.
यह है मामला
घटना महोबा के शहर कोतवाली इलाके के श्याम पैलेस की है. यहां 4 साल से एक कपल लिव इन में रह रहा था. दोनों में कुछ-कुछ बातों को लेकर तकरार शुरू हो गई थीं. एक दिन लड़के ने रिलेशनशिप में रहते हुए दिए गए नगदी और जेवर वापस मांग लिए. इससे युवती भड़क गई और उसने साथियों को बुला लिया. साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका ने प्रेमी को पहले पीटा फिर उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया.
अस्पताल में भर्ती
जहर खिलाने से युवक की हालत बिगड़ गई. उसे जैसे तैसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत स्थिर है. युवक का आरोप है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे अपने साथियों के साथ मिलकर ब्लैकमेल करती थी. परेशान होकर वो अलग होना चाह रहा था. इसलिए उसने नगदी और जेवर मांगे. मगर, उल्टा युवती उसी पर भड़क गई और मारपीट कर दी.
Mahoba,Uttar Pradesh
March 15, 2025, 07:42 IST