Last Updated:
Sahjan Powder Ke Fayde: सहजन के पत्तों से बनने वाला पाउडर कई लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है. शरीर की कई बीमारियों को आप इस पाउडर की मदद से ठीक कर सकते हैं.
सहजन के पत्ते का पाउडर
हाइलाइट्स
- सहजन पाउडर ब्लड प्रेशर और वजन घटाने में मददगार.
- डायबिटीज और गंभीर बीमारियों के इलाज में सहजन पाउडर उपयोगी.
- झड़ते बालों के लिए सहजन पाउडर वरदान साबित हो सकता है.
Sahjan Powder Ke Fayde: सहजन एक ऐसा पौधा है जो मानव शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है. इसके फल, जड़ और पत्तियां सभी एक बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधि के रूप में काम कर सकती हैं. आमतौर पर सहजन के फल को सब्जी के रूप में उपयोग किया जाता है. लेकिन इसके अलावा सहजन के पत्ते और सहजन की टहनियों दोनों ही बेहद खास औषधि के रूप में उपयोग हो सकती है.
सहजन के सेहत के लिए फायदे
सहजन एक बेहद गुणकारी पौधा है इस पेड़ के विभिन्न भाग कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. यही वजह है कि इसके हर भाग को कई प्रकार से उपयोग किया जाता है. इसका इस्तेमाल सदियों से दवा के रूप में किया जाता है. सहजन की पत्तियां ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में वजन घटाने में आंख से संबंधित रोग मोच गठिया बात सटिका आदि रोगों में बेहद लाभदायक होता है. वहीं इसके फूल कफ व पेट के रोगों में विशेष फायदेमंद होते हैं.
डायबिटीज को भी करेगा कंट्रोल
आयुर्वेदिक दावों के सलाहकार डॉक्टर आशीष बताते हैं कि सहजन के पत्तों और इन पत्तों के बनाए गए पाउडर को इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में भी उपयोग किया जाता है. पत्तियों को सुखाकर बनने वाला या पाउडर कैल्शियम आयरन पोटेशियम और कई महत्वपूर्ण विटामिन से भरपूर होते हैं. यह पाउडर मलेरिया और टाइफाइड बुखार से लेकर डायबिटीज व अन्य प्रकार की गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है.
इसे भी पढ़ें – महिलाओं के लिए अमृत है ये फल, दांत-बुखार के लिए भी वरदान, नसों की कमजोरी होगी दूर! गिनते रह जाएंगे फायदे
झड़ते बाल को रोकने के लिए करें उपयोग
सहजन की पत्तियों का पाउडर बनाने के लिए इसे सबसे पहले सुखाकर और उसके बाद पीसकर इसका पाउडर बनाया जाता है, जो सालों तक खराब नहीं होता. यह हर बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है. इसको आप चाय के साथ भी पी सकते हैं. वहीं अगर किसी को बाल झड़ने की समस्या है तो सहजन के पत्ते का बना हुआ या पाउडर उनके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है.
March 15, 2025, 10:33 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.