Last Updated:
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों में किए गए स्ट्रगल को याद किया, उन्होंने उस रात को याद किया, जब वह अपने पिता से इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर बात करने गए थे. बेटे की बातों को सुनने के बाद एक्ट…और पढ़ें
अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ बच्चन के साथ अपनी उस बातचीत को याद किया. फाइल फोटो.
हाइलाइट्स
- अमिताभ बच्चन ने अभिषेक को एक्टिंग न छोड़ने की सलाह दी.
- अभिषेक ने करियर के कठिन दौर में पिता से प्रेरणा ली.
- असफलता के बिना सफलता नहीं मिलती: अभिषेक बच्चन
नई दिल्ली. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा से ही अभिषेक बच्चन के सबसे बड़े सपोर्टर रहे हैं. अपने बेटे के लिए प्यार और सराहना दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. जिसकी वजह से कई बार दोनों को नेटिजंस के गुस्से का भी शिकार होना पड़ता है. अभिषेक बच्चन की तुलना हमेशा उनके पिता से की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक दौर ऐसा भी आया, जब जूनियर बी ने फिल्मों को छोड़ने का मन बना लिया था. तब अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे से जो शब्द कहे, वो उन्हें आज भी याद हैं.
अभिषेक बच्चन ने हाल ही बाप-बेटे के बीच की वो बात उजागर की, जो उन्होंने आज से पहले कभी नहीं की. हाल ही में एक इंटरव्यू में, अपनी आगामी फिल्म ‘बी हैप्पी’ के प्रमोशन के दौरान, अभिषेक ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में झेली गई कठिनाइयों पर विचार किया. उन्होंने अपने पिता से मिली अनमोल सलाह भी साझा की, जिसने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
जब एक्टिंग छोड़ने का अभिषेक ने बना लिया था मन
नयंदीप रक्षित के साथ बातचीत के दौरान, अभिषेक से उनके करियर के सबसे कठिन दौर पर सवाल किया गया, ये वो दौर था जब वह सिनेमा से किनारे होने का प्लानिंग कर रहे थे. अभिषेक ने बताया, ‘मैं ऐसी स्थितियों को फेस किया है. अपने करियर की शुरुआत में, मेरी फिल्में बहुत कठिन दौर से गुजर रही थीं. चाहे मैं कुछ भी कोशिश कर रहा था, मैं वह हासिल नहीं कर पा रहा था जो मैं चाहता था.’
वो रात, जब जूनियर बी ने कहीं पापा से मन की बात
अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया कि वह फिल्मों को छोड़ने के कगार पर थे, लेकिन उनके पिता अमिताभ बच्चन के शब्दों ने उन्हें आगे बढ़ने की ताकत दी. उन्होंने इस रात को याद करते हुए कहा, ‘मुझे याद है कि एक रात मैं अपने पिता के पास गया और कहा कि मैंने गलती की है और चाहे मैं कुछ भी कोशिश कर रहा हूं, यह काम नहीं कर रहा है. शायद, यह दुनिया का तरीका है मुझे बताने का कि यह तुम्हारे लिए नहीं है.’
जब अमिताभ बच्चन ने कहा- पिता की तरह नहीं एक्टर के रूप में बता रहा हूं
जूनियर बी ने बताया कि उन्होंने पहले मेरी बात को गौर से सुना और फिर कहा, ‘मैं तुम्हें एक एक्टर के रूप में बता रहा हूं न कि तुम्हारे पिता के रूप में, तुम्हें अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है, तुम अभी भी बिलकुल तैयार नहीं हुए हो, लेकिन तुम हर फिल्म के साथ सुधार कर रहे हो. बस काम करते रहो और तुम वहां पहुंच जाओगे.’
‘मैंने तुम्हें हार मानने वाला नहीं बनाया’
अभिषेक बच्चन ने आगे बताया कि जब मैं कमरे से बाहर जा रहा था. तब उन्होंने कहा कि मैंने तुम्हें हार मानने वाला नहीं बनाया, इसलिए लड़ते रहो. इसका बहुत मतलब था.
असफलता के बिना, कभी सफलता नहीं मिलेगी
अभिषेक बच्चन मानते हैं कि असफलता जीवन का हिस्सा है और हर किसी को इससे गुजरना पड़ता है. उन्होंने कहा, ‘समय के साथ, आप बहुत कुछ सीखते हैं और अनुभव आपको बहुत कुछ सिखाता है. अगर आप इसे देखें, तो हम सभी एक हारने वाली लड़ाई लड़ रहे हैं. आप असफल होंगे, आपको बस आगे बढ़ते हुए असफल होना है. असफलता सफलता का एक अनिवार्य कदम है. असफलता के बिना, कभी सफलता नहीं मिलेगी. मैंने इसे इसी तरह देखा है. यह जीवन की तरह है, आप सांस लेते हैं, आपको सांस छोड़नी भी पड़ती है. आप केवल अपने 8 साल के और 80 साल के स्वयं के प्रति उत्तरदायी हैं.’
ये माता-पिता से शुरू होता है और…
जब उनसे पूछा गया कि जब उनके प्रियजनों ने उनका समर्थन किया और उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित किया, तो उन्होंने कहा, ‘यह हर दिन होता है. यह आपके माता-पिता से शुरू होता है. वे आपके लिए प्रोटेक्टिव होते हैं, इसलिए वह प्रवृत्ति कभी-कभी उन्हें थोड़ा निगेटिव बना सकती है. लेकिन वे हमेशा आपका समर्थन करेंगे और आप पर विश्वास करेंगे. एक माता-पिता के रूप में, अगर आज मेरी बेटी मेरे पास आती है और मुझे किसी चीज के बारे में यकीन नहीं होता, लेकिन अगर मैं उसके विश्वास में दृढ़ता देखता हूं, तो वह मुझे यह विश्वास दिलाता है कि वह इसे करने में सक्षम होगी, क्योंकि वह हार नहीं मानेगी.’
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 14, 2025, 06:31 IST