Sonbhadra News – सोनभद्र में होली का त्योहार मनाने के लिए यात्रियों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में कम देखी गई है। रोडवेज विभाग ने यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों के फेरे बढ़ाने का आश्वासन दिया है। होली 14 और 15…
सोनभद्र, संवाददाता। रंगों का त्योहार होली का खुमार लोगों में देखा जा रहा है। लेकिन हर साल की अपेक्षा इस बार रोडवेज में काफी कम संख्या में यात्री निकले। जिसका असर रोडवेज के कमाई पर भी पड़ा है। विभाग का कहना है कि आम दिनों की तरह ही यात्री निकले हैं। प्रति वर्ष की अपेक्षा इस बार त्योहार पर कम यात्री निकले हैं। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों के फेरे को बढ़ाया जाएगा। रंगों का त्योहार होली जिले में 14 व 15 मार्च को मनाया जाएगा। ऐसे में बाहर गए लोग अपने घरों को लौट रहे हैं और बाहर के लोग जो सोनभद्र में कार्यरत हैं वे अपने घरों को जाने की तैयारी में हैं। जिससे रोडवेज बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में रोडवेज प्रबंधन ने भी होली में किसी भी तरह की कोई परेशान न हो लेकर लोगों को घर तक पहुंचाने को लेकर जुट गया है। सोनभद्र डिपो के एआरएम विश्राम सिंह ने बताया कि सोनभद्र डिपो में अभी 63 रोडवेज व अनुबधित बसें शामिल हैं। इसके अलावा वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग सहित अन्य संपर्क मार्गों पर विंध्यनगर डिपो, काशी, मिर्जापुर, जीरोरोड, चारबाग, लखनऊ, चंदौली सहित अन्य डिपो की करीब डेढ़ सौ बसों का संचालन हो रहा है। उन्होंने बताया कि होली पर रोडवेज बसों में भीड़ है, लेकिन उतनी नहीं जितनी होनी चाहिए। कहा कि यात्रियों को यात्रा में असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कहा कि यदि किसी रूट पर यात्रियों की भीड़ बड़ी तो उस रूट पर रोडवेज बसों के फेरे भी बढ़ाएं जा रहे हैं। कहा कि यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है, जो भी यात्री सोनभद्र डिपो परिसर में पहुंच रहा है। उसको बस में बैठाकर भेजा रहा है। जिले में इसको लेकर कोई मारामारी की नौबत अभी नहीं आई है।