स्मृति मंधाना
विमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के तीसरे सीजन में अब तक कई रिकॉर्ड टूटते हुए देखने को मिले हैं, जिसमें सीजन के आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में छक्कों का एक बड़ा रिकॉर्ड टूटते हुए देखने को मिला। WPL 2025 में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया जिसमें आरसीबी की टीम ने 11 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में आरसीबी की जीत से मुंबई इंडियंस का सीधे फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया। अब मुंबई की टीम 13 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी और इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम खिताबी मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से 15 मार्च को मैच खेलेगी।
एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्कों का WPL में टूटा रिकॉर्ड
WPL 2025 में अब तक बल्लेबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड भी टूट गया है। WPL के तीसरे सीजन में अब तक कुल 169 छक्के लग चुके हैं। इससे पहले साल 2024 में खेले गए सीजन में कुल 168 छक्के लगे थे तो वहीं पहला सीजन जो साल 2023 में खेला गया था उसमें कुल 159 छक्के लगे थे। इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा छक्के एश्ले गार्डनर के बल्ले से देखने को मिले हैं, जिन्होंने 8 मैचों में खेलते हुए कुल 17 सिक्स लगाए हैं। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऋचा घोष का नाम है जो कुल 16 छक्के लगाने में कामयाब हुईं हैं।
WPL में अब तक नताली स्काइवर ब्रंट ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा रन मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज नताली सिवर ब्रंट के बल्ले से देखने को मिले हैं, जिन्होंने 8 मैचों में खेलते हुए 69.33 के औसत से कुल 416 रन बनाए हैं, नताली सिवर ब्रंट WPL के इतिहास में पहली ऐसी खिलाड़ी बन गईं हैं जो एक सीजन में 400 या उससे अधिक रन बनाने में कामयाब हुईं हैं। नताली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में इस सीजन दूसरे नंबर पर एलिस पेरी का नाम है जो 8 मैचों में 93 के औसत से 372 रन बनाने में कामयाब हुई हैं।
ये भी पढ़ें
IPL 2025 के पहले हाफ का मजा हो सकता है किरकिरा, इन खिलाड़ियों ने टीमों को दी टेंशन
न्यूजीलैंड दौरे से पहले पाकिस्तान टीम के लिए आई राहत भरी खबर, कोच ने लिया बड़ा फैसला