Sonbhadra News – हिण्डाल्को रेणुकूट में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न सुरक्षा प्रतियोगिताएं जैसे फायर ड्रील, सीपीआर, सुरक्षा कविता आदि आयोजित की गईं। अल्युमिना…
रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। हिण्डाल्को रेणुकूट सेफ्टी विभाग में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर सुरक्षा सप्ताह का आयोजन बड़े ही धूम-धाम से किया गया। इस दौरान सुरक्षा प्रतियोगिता में फायर ड्रील रेस्क्यू एवं सीपीआर, सेफ्टी कविता, सुरक्षा पहेली, ज्ञान प्रवाह, पीपीई. यूजेज, सेफ्टी इनोवेशन, इन्सटैन्ट जेएसए, बीबीएसओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका वरिष्ठ निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा मूल्यांकन किया गया। इसमें अल्युमिना प्लांट की टीम विजेता रही। सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्लान्ट एवं विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता तथा कटिबद्धता को दिखाया। संस्थान में कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों ने सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्थान के सेफ्टी ग्राउण्ड में सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि संस्थान के मुखिया समीर नायक रहे। मुख्य अतिथि समीर नायक ने सुरक्षा माह के दौरान उपस्थित सभी टीमों एवं उनके प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने संविदाकार सुरक्षा प्रबंधन एवं सुरक्षा की नई कार्य संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी मिलकर ही अपने संस्थान को सुरक्षित बना सकते हैं तथा शून्य नुकसान के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जयेश पवार, रोहित चौरसिया, राजेश कपूर, हिमांशु श्रीवास्तव, स्वपन गुप्ता, तपन पाल, कर्नल रोहित शर्मा, मधुस्मिता साहू एवं कैलाश प्रधान ने पुरस्कार तथा ट्राफी से सम्मानित किया। इस वर्ष सर्वाधिक प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज करके एल्युमिना प्लांट ने चैंपियन ऑफ द सेफ्टी सप्ताह का खिताब प्राप्त किया। जबकि दूसरे स्थान के लिए रिडक्शन प्लान्ट को रनर ट्राफी दी गई। संचालन सुशील पाण्डेय ने किया तथा शैलेन्द्र पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।