Sonbhadra News – चोपन ब्लाक के परासपानी स्थित गुरमुरा इंटर कालेज में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान 35 वर्षीय कक्ष निरीक्षक रामनरेश की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्होंने सामाजिक विज्ञान परीक्षा की ड्यूटी की थी, जब…

डाला, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन ब्लाक के परासपानी में स्थित गुरमुरा इंटर कालेज में यूपी बोर्ड परीक्षा में तैनात कक्ष निरीक्षक की मंगलवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वे सुबह पहली पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में कक्ष निरीक्षक थे। वे चोपन ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय बैरपुर में तैनात थे। चोपन विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय बैरपुर में तैनात शिक्षक 35 वर्षीय रामनरेश की यूपी बोर्ड परीक्षा में परासपानी राजकीय इंटर कालेज में ड्यूटी लगी थी। मंगलवार की सुबह प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान परीक्षा के दौरान कमरा नंबर 21 में उन्होंने पूरी ड्यूटी किया। इसके बाद लगभग एक बजे अचानक सीने में दर्द उठने से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इस दौरान वहां उपस्थिति अन्य शिक्षकों से उन्होंने कहा कि इसी तरह हमारे पिता को भी दिल का दौरा पड़ा था और उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी से फोन पर वार्ता की। राजकीय इंटर कालेज गुरमुरा के प्रधानाचार्य दिल मुहम्मद ने बताया कि उनके सीने में दर्द उठने के तत्काल बाद एंबुलेंस को फोन किया गया। देर न हो इसको ध्यान में रखकर प्राइवेट वाहन से उपचार के लिए चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान शिक्षक रामनरेश की मौत हो गई। वह मूल निवासी फतेहपुर जनपद के ग्राम खदरा थाना खदरा के बताए जा रहे हैं।