Sonbhadra News – सोमवार को सोनभद्र में यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान 76 केंद्रों पर 2208 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 26175 परीक्षार्थियों में से 23967 उपस्थित रहे। परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर के विभिन्न विषयों की…
सोनभद्र, संवाददाता। जनपद में सोमवार को 76 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा हुई। इस दौरान दोनों पालियों को मिलाकर 2208 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सघन तलाशी लेने के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही डीआईओएस ने भी कई केंद्रों का निरीक्षण किया। यूपी बोर्ड की दोनों पालियों की परीक्षा में 26175 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 23967 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जबकि 2208 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में हाईस्कूल के चित्रकला और इंटर के व्यावसायिक शिक्षा विषय की परीक्षा हुई। हाई स्कूल परीक्षा में पंजीकृत 21763 के सापेक्ष 19842 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 1921 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। इंटर के व्यावसायिक शिक्षा विषय की परीक्षा में कुल पंजीकृत 259 बच्चों के सापेक्ष 247 बच्चे उपस्थित तथा 12 बच्चे अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में इंटर के भूगोल एवं व्यवसायिक शिक्षा/ कृषि में कुल पंजीकृत 4153 परीक्षार्थी के सापेक्ष 3878 उपस्थित तथा 275 अनुपस्थित रहे। इस पूरे परीक्षा के दौरान गठित सातों सचल दस्ता अलग अलग केंदों पर भ्रमण करते रहे। जिला कंट्रोल से सभी केंद्रों का अनवरत मानिटरिंग किया जाता रहा। सचल दस्ता और कंट्रोल रूम से लगातार मानिटरिंग के चलते नकलची बच्चे परीक्षा छोड़ रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह के नेतृत्व में सचल दस्ता टीम ने सोमवार को कोन ब्लाक के विभिन्न केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। बोर्ड परीक्षा प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दसवें दिन की परीक्षा भी जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर सचल दस्ता की टीम भी पूरे दिन सक्रिय रहे। परीक्षा के दौरान केंद्र पर पहुंचने वाली परीक्षार्थियों से गेट पर ही कड़ी तलाशी लेने के बाद अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। नकलविहीन परीक्षा को संपन्न कराने के लिए अधिकारी लगातार चक्रमण करते रहे।