विमान हुआ क्रैश
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। पांच लोगों को लेकर जा रहा एक छोटा प्लेन पेंसिल्वेनिया के एक उपनगर में स्थित हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह छोटा विमान दोपहर करीब 3:00 बजे लैंकेस्टर एयरपोर्ट के पास मैनहाइम टाउनशिप में क्रैश हुआ। अधिकारियों ने तुरंत इस हादसे में हताहतों या घायलों की जानकारी नहीं दी।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने पुष्टि की कि दुर्घटना के समय विमान में पांच लोग सवार थे और यह एक बीचक्राफ्ट बोनांजा था। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में विमान के मलबे से काले धुएं का गुबार निकलते हुए और कई वाहनों को आग में जलते हुए देखा गया।
विमान बाईं ओर मुड़कर गिर गया
पास में ही गाड़ी चला रहे एक प्रत्यक्षदर्शी ब्रायन पिपकिन ने एसोसिएटेड प्रेस को जानकारी दी कि विमान अचानक बाईं ओर मुड़ गया और फिर नीचे गिर गया। देखते ही देखते विमान आग के गोले में बदल गया। पिपकिन ने तुरंत 911 पर कॉल किया और घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हादसे का वीडियो भी बनाया। उनके वीडियो फुटेज में मलबे से काला धुआं उठता हुआ और कई कारों में आग लगी हुई दिखाई दे रही थी।
एक दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए
जानकारी मिलने के बाद लैंकेस्टर एयरपोर्ट से एक दमकल गाड़ी कुछ ही मिनटों में दुर्घटनास्थल पर आ गई। इसके बाद अतिरिक्त आपातकालीन दल भी पहुंच गए। भीषण गर्मी और धुएं के कारण दमकलकर्मियों के लिए आग पर काबू पाने में मुश्किल आ रही थी। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
ये भी पढ़ें-
बलूचिस्तान में आतंकवादियों ने की तीन नाइयों की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली
अब ट्रंप सरकार ने इराक पर कसी नकेल, ईरान से बिजली खरीदने की छूट पर लगाई पाबंदी