Sonbhadra News – रविवार को राजस्व और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने बिल्ली मारकुंडी में क्रशर प्लांटों का निरीक्षण किया। प्रदूषण की शिकायतों के चलते, प्लांट मालिकों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। यदि सुधार…
डाला, हिन्दुस्तान संवाद। क्रशर प्लांटों से उड़ रहे प्रदूषण की शिकायत को लेकर राजस्व व खनन विभाग कि संयुक्त टीम ने रविवार को बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित क्रशर प्लांटों का औचक स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। क्रशर प्लांट मालिकों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। टीम के आने की सूचना पर क्रशर प्लांट खामोश हो गए। जिलाधिकारी के निर्देशन में प्रदूषण की रोकथाम को लेकर रविवार को बारी-डाला में संचालित कई क्रशर प्लांटों का एक-एक कर ओबरा उप जिलाधिकारी विवेक कुमार सिंह व खनन सर्वेयर योगेश शुक्ला ने पुलिस की मौजूदगी में निरीक्षण किया। इस दौरान प्लांटों से उड़ने वाली धूल के निस्तारण के लिए समुचित व्यवस्था कर नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं इसकी जांच पड़ताल किया गया। नियमों की अनदेखी व मानक पूरा न करने वाले क्रशर प्लांट संचालकों को सख्त हिदायत दी गई। चेतावनी दी कि अगर इसमें सुधार नहीं किया गया तो नोटिस देने के साथ क्रशर प्लांट सीज करने की कड़ी कार्यवाही की जाएगी। क्रशर प्लांटों पर पानी छिड़काव के लिए लगाए गए मोटरों, ्प्रिरकंलरों तथा सभी पाइपलाइनों को पानी चलाकर देखा गया। जिस प्लांट पर पाइप जाम मिली उन्हें पाइप लाइन ठीक कराने के बाद ही क्रशर प्लांट चलाने के लिए कहा गया।