Sonbhadra News – अनपरा में बिजली कर्मियों ने 25 मार्च तक मीटर लगाने के आदेश के खिलाफ आपात बैठक बुलाई। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने चेयरमैन से आदेश वापस लेने की मांग की। अन्यथा, प्रदेश भर के बिजली कर्मियों…

अनपरा,संवाददाता। बिजली कर्मियों के आवासों पर आगामी 25 मार्च तक मीटर लगाने के चेयरमैन यूपी पावर कारपोरेशन के आदेशों से बिजली कर्मी भड़क गये है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने शनिवार को आपात बैठक बुला कर आदेश को तत्काल वापस लिए जाने की मांग चेयरमैन यूपीपीसीएल से की है। अन्यथा की स्थिति में प्रदेश भर के बिजली कर्मियों द्वारा पुरजोर विरोध की चेतावनी दी है। संघर्ष समिति के शामिल अभियन्ता संघ समेत कुल 16 बिजली कर्मी संगठनों ने आरोप लगाया है कि इलेक्ट्रीसिटी रिफार्म एक्ट -1999 के सेक्शन 23(7) और विद्युत बिल -2003 के तहत किसी भी कर्मचारी की सेवाशर्तों को पूर्व में मिल रही सुविधाओं से कमतर नही किया जा सकता है। मीटर लगाने का यह आदेश बिजली कर्मियों को रियायती बिजली की मिल रही सुविधा को खत्म करने की मंशा से जारी किया गया है। इससे बिजली कर्मियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इससे तत्काल वापस लिया जाये नही तो बिजली कर्मी अीभयन्ता इसका सशक्त विरोध करने को मजबूर होंगे।