Last Updated:
cultivating watermelon :
तरबूज की खेती.
गोंडा: उत्तर प्रदेश गोंडा जिले के विकासखंड वजीरगंज के ग्राम सभा कोठा के एक किसान विगत कई वर्ष से तरबूज की खेती करके सालाना लाखों का टर्नओवर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि तरबूज के बिजनेस से इसलिए हमको काफी फायदा हो रहा है क्योंकि हम अयोध्या के काफी बगल हैं तो हमारे सारे तरबूज अयोध्या में सप्लाई हो जाते हैं इससे अच्छा खासा इनकम हो जाता है.
लोकल 18 से बातचीत के दौरान प्रकाशित किसान अक्षैबर सिंह बताते हैं कि तरबूज की खेती का आईडिया बाराबंकी के किसान को देखकर आया फिर मैंने काफी रिसर्च के बाद गोंडा के वजीरगंज में तरबूज की खेती का बिजनेस की शुरुआत की जिससे सालाना लाखों का टर्नओवर हो रहा है.
तरबूज की खेती से बढ़ी आमदनी: अक्षैबर सिंह ने बताया कि उन्होंने बाराबंकी के किसानों से प्रेरणा लेकर तरबूज की खेती शुरू की। शुरू में उन्हें कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने नई तकनीकों और उन्नत किस्मों का उपयोग कर उत्पादन बढ़ाया। अब उनके खेतों में हर साल हजारों क्विंटल तरबूज पैदा होता है, जिसकी अच्छी कीमत मिलती है.
अयोध्या में मिल रहा अच्छा बाजार:अक्षैबर सिंह बताते है कि गोंडा के पास अयोध्या स्थित होने के कारण उन्हें बाजार की समस्या नहीं होती. उनके उगाए गए तरबूज अयोध्या में आसानी से बिक जाते हैं, जिससे उनकी आमदनी लगातार बढ़ रही है, अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं, जिससे तरबूज की मांग बनी रहती है.
खेती का नया मॉडल बना रहे है प्रेरणा: अक्षैबर सिंह की इस सफलता से आसपास के अन्य किसान भी प्रेरित हो रहे हैं। कई किसान अब पारंपरिक खेती छोड़कर तरबूज जैसी नकदी फसलों की ओर रुख कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सही समय पर बुवाई, उन्नत बीज और सही खाद-पानी देने से बेहतर उत्पादन संभव है।
सरकार से क्या है उम्मीदें: अक्षैबर सिंह चाहते हैं कि सरकार किसानों को आधुनिक तकनीकों और बाजार से जोड़ने में मदद करे. यदि उन्हें उचित प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता मिले, तो अन्य किसान भी तरबूज की खेती से अच्छा लाभ कमा सकते हैं.
गोंडा के किसान अक्षैबर सिंह की कहानी बताती है कि अगर सही सोच और मेहनत हो, तो खेती से भी लाखों की कमाई की जा सकती है, उनका यह सफल मॉडल न सिर्फ खुद उनके लिए बल्कि अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणादायक साबित हो रहा है.
Gonda,Uttar Pradesh
March 10, 2025, 00:00 IST