मुंबई में लगी आग
मुंबई: मुंबई के गोरेगांव इलाके में भीषण आग लग गई है। फिल्म सिटी रोड के पास स्थित बागेश्वरी मंदिर के करीब लगी यह आग लगी है। आग की लपटें दूर-दूर तक फैलती हुई नजर आ रही हैं। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने की वजह भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर गोरेगांव पूर्व इलाके में आग लगने की सूचना मिली। आग लेवल-2 की है। आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल की गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया। साथ ही पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
गोरेवांग ईस्ट में फिल्मसिटी रोड, रत्नागिरी होटल के पास स्थित वाघेश्वरी मंदिर के पास यह आग लगी है। जानकारी के मुताबिक आग ग्राउंड फ्लोर की दुकानों, झोपड़ियों आदि तक ही सीमित है। फिलहाल आग को फैलने से रोकने और इस पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।