Last Updated:
Bareilly Latest News: देशभर में फेमस मनोना धाम के दर्शन करने दूर-दूर से भक्त आते हैं. इस धाम को खाटू श्याम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन इसी बीच इस मंदिर के पुजारी की पोल एक युवक ने खोली और फिर…
युवक ने महंत ओमेंद्र महाराज पर कई गंभीर आरोप.
रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रसिद्ध मनोना धाम खाटू श्याम मंदिर के पुजारी पर बेहद ही गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि मनोना धाम मंदिर में आस्था के नाम पर अंधविश्वास फैलाया जा रहा है. यह गंभीर आरोप किसी और ने नहीं बल्कि मनोना धाम के ही एक पूर्व सेवादार ने लगाए हैं. सेवादार का आरोप है कि उसे पैसों का लालच देकर बंधक बना लिया गया और उससे अंधविश्वास को बढ़ावा देने का काम करवाया जाता था. अब जब उसने काम करने से मना किया तो उसकी मंदिर परिसर में बनी दुकान को तहस-नहस कर दिया गया.
युवक का आरोप है कि मनोना धाम में मेरी दुकान है, मेरी दुकान पर बाबा श्याम की तस्वीरें मिलती है. तस्वीरों पर ऊपर लिखा होता है हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा और उसके नीचे लिखा है मनोना धाम. लेकिन जब यह महंत ओमेंद्र महाराज ने देखा तो उन्होंने आकर बोला यहां दुकान तभी लगेगी जब तस्वीर पर मेरी फोटो का साइज बाबा श्याम से बढ़ा होगा और मेरा नाम लिखा होगा. युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब इस बात का विरोध किया तो मेरी दुकान तोड़ दी गई. युवक ने ओमेंद्र महाराज पर आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है एक बार महंत ने एक महिला के तमाचा मार दिया था और उसकी दुकान तोड़फोड़ दी थी.
‘मैं टीचर हूं मेरा नाम…’, अचानक स्कूल पहुंची पुलिस, शक्ल देख दरोगा बोला- तुम तो…
आरोप लगाते हुए युवक ने कहा कि ओमेंद्र महाराज के पास एंबूलेंस में मरीज आते हैं, जिनके सर पर महंत हाथ फेरते है तो वह बिल्कुल ठीक हो जाता है. लेकिन यह एक ढोंग है ऐसा कुछ नहीं होता, वह उन मरीजो को बेहोशी का एक इंजेक्शन लगवाते हैं, फिर उन्हें लाइन में लगवाते हैं, जब तक मरीज उनके पास पहुंचता है, उस इंजेक्शन का असर खत्म हो चुका होता है, तभी वह उस के सर पर हाथ फिरा देते हैं. युवक ने ऐसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
ट्रेन के AC कोच में चढ़े पति-पत्नी, रात होते ही दूर लेट गई बीवी, अचानक शख्स की खुली आंख, और फिर…
मंदिर के मुख्य पुजारी पर कार्रवाई न होने से नाराज युवक एक ऊंचे टावर पर चढ़ गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देने के बाद बढ़ी मुश्किल से उसे नीचे उतारा और अब पुलिस ने एक सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर युवक के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल युवक के आरोपो के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. बता दें यूपी के इस प्रसिद्ध मनोना धाम को खाटू श्याम मंदिर के रूप में भी जाना जाता है.
मनोना धाम का दूसरा नाम है खाटू श्याम मंदिर
बरेली जिला के थाना आंवला क्षेत्र में मनोना धाम के खाटू श्याम मंदिर की खासी लोकप्रियता है. यहां देश के तमाम हिस्सों से लोग आस्था लेकर आते हैं और खाटू श्याम मंदिर में मस्तक झुकाते हैं. लेकिन अब अचानक से मंदिर के ही एक पूर्व सेवादार रोहित यादव ने मंदिर के ही महंत ओमेंद्र महाराज पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है. पूर्व सेवादार विनोद का आरोप है कि उसको पैसों का लालच देकर मानसिक तौर से बंधक बना लिया गया और पैसों के लालच से उसे तरह-तरह के अंधविश्वास फैलाने का काम करवाया जाता था.
पुलिस ने युवक पर दर्ज किया मुकदमा
विनोद यादव की माने तो इस दौरान मंदिर परिसर में ही उसने पूजा पाठ की सामग्री की एक छोटी सी दुकान रख ली. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसने अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाला काम करने से जब इनकार कर दिया, तो उसकी दुकान को तोड़कर उसका सामान फेंक दिया. जब उसने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने उसे सुनने से इनकार कर दिया. इसके बाद महंत पर कार्रवाई की मांग को लेकर वह एक ऊंचे टावर पर चढ़ गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर विनोद को जैसे-तैसे टावर से नीचे उतारा और थाने के ही एक सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर टावर पर चढ़ने वाले युवक विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
Bareilly,Bareilly,Uttar Pradesh
March 09, 2025, 18:49 IST