Last Updated:
रमजान के दौरान मुरादाबाद की फल मंडी में खजूर, तरबूज, सेब, अंगूर आदि की जमकर खरीदारी हो रही है. खजूर की मांग सबसे ज्यादा है. व्यापारियों को ईद के समय फिर से रौनक लौटने की उम्मीद है.
फलों की जमकर हो रही बिक्री
हाइलाइट्स
- रमजान में खजूर और फलों की मांग बढ़ी.
- मुरादाबाद की फल मंडी में भीड़ उमड़ी.
- ईद के समय फिर से रौनक लौटने की उम्मीद.
मुरादाबाद: रमजान के पावन महीने में फलों और खजूरों की खूब बिक्री हो रही है. रमजान की शुरुआत के साथ ही बाजारों में रौनक छा गई. खासकर पहले दो रोजों में मुरादाबाद की फल मंडी में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. अभी भी लोग फल खरीदने के लिए मंडी में आ रहे हैं और बाजारों में रौनक बनी हुई है. लोग खजूर, सेब, अंगूर, केला, तरबूज, खरबूजा और पपीता खूब खरीद रहे हैं. इस बार खजूर की मांग सबसे ज्यादा है क्योंकि रोजा खोलते वक़्त खजूर खाना बहुत ही शुभ माना जाता है.
कुछ ही घंटों में हो रही खेप खत्म
फल व्यापारी इकराम ने बताया कि रमजान के पहले दो दिन तो इतनी भीड़ थी कि फलों की खेप कुछ ही घंटों में बिक गयी. अभी ग्राहक अच्छी-खासी खरीदारी कर रहे हैं. अच्छे और ताज़े फल खरीदने के लिए लोग सुबह से ही मंडी आ जाते हैं और जमकर खरीददारी करते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार खजूर के साथ-साथ विदेशी फलों की भी मांग बढ़ी है. लोग ड्रैगन फ्रूट, कीवी और चेरी जैसे महंगे फल भी खरीद रहे हैं. हालांकि पहले दो दिनों की जबरदस्त बिक्री के बाद अब बाजारों में रौनक थोड़ी कम हुई है. व्यापारियों का कहना है कि यह आम बात है क्योंकि रमजान की शुरुआत में लोग पूरे महीने के लिए खरीदारी कर लेते हैं. अब लोग अपनी रोज़ की ज़रूरत के हिसाब से ही खरीदारी कर रहे हैं.
सबसे ज्यादा बिक रहा खजूर
मुरादाबाद की फल मंडी में इस समय खजूर और तरबूज की सबसे ज़्यादा बिक्री हो रही है. रोजा खोलने के बाद ठंडक के लिए तरबूज की मांग ज़्यादा है. वहीं धार्मिक मान्यता होने के कारण लोग सबसे पहले खजूर ही खरीदना पसंद करते हैं. व्यापारियों को उम्मीद है कि रमजान के आखिरी हफ़्ते में एक बार फिर बाजार में रौनक लौटेगी क्योंकि ईद की तैयारियों के लिए लोग खरीदारी करेंगे. फ़िलहाल बाजार में अच्छी बिक्री हो रही है जिससे व्यापारी खुश हैं और उन्हें आगे भी अच्छी बिक्री की उम्मीद है.
Moradabad,Uttar Pradesh
March 09, 2025, 17:39 IST