Last Updated:
Neem Karoli Baba Success Mantra: भारत के प्रसिद्ध संतों में बाबा नीम करोली का भी नाम है. उन्होंने समय-समय पर लोगों को सफल होने के मंत्र दिए. इनको अपने जीवन में अपनाने से आप आसानी से मंजिल पा सकते हैं. आइए जानते…और पढ़ें
सफलता पाने के लिए अपनाएं बाबा नीम करोली की बातें. (News18)
हाइलाइट्स
- मन को काबू में रखें, सफलता के लिए जरूरी.
- पुरानी बातें न सोचें, आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण.
- सच का साथ दें और हमेशा कठिनाइयों से बचें.
Neem Karoli Baba Chalisa: भारत हमेशा से महान साधु-संतों की धरा रही है. यहां समय-समय पर तमाम ऐसे संत हुए, जिन्होंने लोगों के कष्ट दूर किए हैं. इन्हीं में से एक हैं नीम करोली बाबा. नीम करोली बाबा… जिन्हें महाराज जी के नाम से भी जाना जाता है. भक्त बाबाजी को हनुमानजी का अवतार बताते हैं. वे 20वीं सदी में भारत के सबसे प्रभावशाली संतों में से एक थे. इस दौरान उन्होंने इंसान की भलाई के लिए तमाम बातें कहीं. तमाम ऐसे टिप्स दिए, जिनको अपनाने से जीवन सफल बना सकते हैं. भले ही वे भक्तों के बीच न हो, लेकिन उनकी शिक्षाएं आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर सफल इंसान बनने के लिए क्या करें? नीम करोली बाबा ने क्या दिए सफलता के टिप्स? आइए जानते हैं इस बारे में-
सफलता पाने के लिए बाबा नीम करोली बाबा के मंत्र
मन को काबू में रखें: सफल इंसान बनने के लिए मन पर कंट्रोल होना बेहद जरूरी है. नीम करोली बाबा कहते थे की अपने मन को स्थिर रखना चाहिए. जब तक आपका मन शांत नहीं होगा तब तक आप किसी काम को ठीक से नहीं कर पाएंगे.
पुरानी बातें न सोंचे: नीम करोली कहते थे कि व्यक्ति को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बीती बातों को भूल जाना चाहिए, क्योंकि सफलता के लिए यह बहुत जरूरी होता है, जो व्यक्ति अतीत में ही फंसा रहता है, वह अपनी मंजिल तक कभी नहीं पहुंच पाता है.
सच का साथ दें: भले ही देर से, लेकिन सच जीततना जरूर है. ऐसे में जो भी व्यक्ति सच के साथ खड़ा रहता है, उसे कभी भी कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है. ऐसे ही शब्द बाबा नीम करोली ने कहे हैं.
भगवान का स्मरण करें: बाबा का मानना था कि जो व्यक्ति सच्चे मन से भगवान की भक्ति करता है उसे जीवन में किसी तरह की परेशानी नहीं होती हैं. भगवान का नाम लेने से आपके मन को भी शांति मिलती हैं.
भेदभाव से बचें: भेदभाव से दूरी सफलता पाने का सबसे बड़ा मंत्र है. बाबा हमेशा प्रेम और सेवा को सबसे ऊपर मानते थे. वे कहते थी की जब आप दूसरों को प्रेम करते है, तब ईश्वर आपको आपकी हर परेशानियों से बचने का हल देता हैं.
भगवान पर भरोषा रखें: भक्त और भगवान के बीच भरोषे का बंधन है. इसलिए बाबा का मानना था की जब कोई व्यक्ति भगवान पर पूर्ण विश्वास रखता है, तो उसे जीवन में सफलता की प्राप्ति बहुत जल्द होती हैं.
ये भी पढ़ें: होली के बाद एक और धमाका… असुरों के गुरु 4 दिन के लिए बदलेंगे चाल, इन 5 राशि के जातकों पर जमकर बरसेगा धन!
ये भी पढ़ें: 100 साल बाद 29 मार्च का दिन सबसे खास, 7 ग्रहों का मीन राशि में बन रहा संयोग, 3 राशिवालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
March 09, 2025, 13:26 IST