भारत बनाम न्यूजीलैंड
IND vs NZ: रोहित शर्मा एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में दम दिखाने के लिए तैयार है। टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी। 9 मार्च यानी आज दुबई में जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैदान में टॉस के लिए उतरेंगे तो फैंस यही दुआ मनाएंगे कि सिक्का भारत के पक्ष में गिरे। दरअसल, रोहित शर्मा लगातार टॉस हारते चले आ रहे हैं। उनका नाम वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले टॉप-3 कप्तानों में दर्ज हो चुका है। रोहित लगातार 11 वनडे मैचों में टॉस हार चुके हैं। अगर फाइनल में भी वह टॉस नहीं जीते तो वनडे में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान बन जाएंगे और ब्रायन लारा की बराबरी कर लेंगे। लारा के नाम ODI में लगातार सबसे ज्यादा 12 टॉस हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है।
वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान
- 12 – ब्रायन लारा
- 11 – पीटर बोरेन
- 11 – रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के लिए टॉस जीतना होगा अहम
रोहित शर्मा के लिए फाइनल में टॉस जीतना काफी अहम होगा क्योंकि दुबई में टॉस बड़ा अंतर पैदा कर सकता है। दुबई के मैदान पर अब तक 62 वनडे मैच खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की तुलना में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा सफलता मिली है। दुबई में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 23 बार जीत हासिल की है जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 37 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा और एक टाई रहा है।
IND vs NZ, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच डिटेल्स
- तारीख: 9 मार्च 2025
- दिन: रविवार
- समय: दोपहर 2 बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार)
- वेन्यू: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
- कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
- लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार (JioHotstar)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’ रूर्के, जैकब डफी, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, नाथन स्मिथ।
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: किसके सिर सजेगा नंबर-1 का ताज, मोहम्मद शमी और मैट हेनरी में कौन मारेगा बाजी
IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटन्स का बड़ा ऐलान, पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज को सौंपी अहम जिम्मेदारी