भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज 9 मार्च को दुबई के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छी लय में चल रहे हैं और मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने एक भी मुकाबला नहीं हारा है। अब फाइनल मैच से पहले ही आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कौन जीत सकता है। इसके लिए 10 प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है। इसमें चार भारतीय प्लेयर्स के नाम को भी रखा गया है। इनमें रचिन रवींद्र, मैट हेनरी, मिचेल सेंटनर, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह उमरजई, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती के नाम शामिल हैं।
1. विराट कोहली
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन 100 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में 84 रन बनाए थे। अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट के चार मैचों में उन्होंने 217 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 7 कैच भी ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेल दिखाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला था।
2. श्रेयस अय्यर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर ने पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की है। जब भी टीम इंडिया संकट से घिरी हुई दिखी है। तभी उन्होंने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। वह मौजूदा भारतीय बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बने हुए हैं। उनकी फील्डिंग भी कमाल की रही है। अभी तक उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चार मैचों में कुल 195 रन बनाए हैं।
3. वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती को कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था। इसके बाद वरुण कोच और कप्तान की उम्मीदों पर बिल्कुल खरे उतरे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए। वह जीत में सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने दो उपयोगी विकेट चटकाए।
4. मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 5 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट झटके। वह मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं और 8 विकेट ले चुके हैं।