Last Updated:
Astro Tips: हर लग्न राशि के अनुसार शादी के बाद जीवन में बदलाव आता है. अगर आप अपने स्वभाव और जीवनसाथी के स्वभाव को समझकर जरूरी बदलाव लाते हैं, तो आपकी गृहस्थी सुखद और समृद्ध हो सकती है.
कैसा होगा लाइफ पार्टनर
हाइलाइट्स
- शादी के बाद जीवनसाथी का प्रभाव किस्मत को बढ़ा या बिगाड़ सकता है.
- मेष लग्न वाले ऊर्जावान होते हैं, लेकिन जल्दी गुस्सा करते हैं.
- वृषभ लग्न वाले विश्वसनीय होते हैं, लेकिन रिश्ते में तनाव आ सकता है.
Astro Tips: जीवन में कुछ लोग बहुत संघर्ष करते हैं जबकि कुछ की किस्मत शादी के बाद चमक जाती है. इसकी वजह क्या है? असल में हमारी जन्म लग्न राशि पहले से ही यह तय कर देती है कि शादी के बाद हमारा जीवन कैसा रहेगा. शादी के बाद जीवन साथी का प्रभाव हमारी किस्मत को बढ़ा भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है. इसलिए अपने जीवनसाथी के स्वभाव और खुद में जरूरी बदलाव को समझना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं अलग-अलग लग्न राशि वालों के लिए शादी के बाद जीवन में क्या बदलाव आता है और कैसे सामंजस्य बैठाया जा सकता है. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अंशुल त्रिपाठी.
मेष लग्न
मेष लग्न वाले क्रिएटिव और ऊर्जावान होते हैं लेकिन जल्दी गुस्सा भी करते हैं. इनके जीवनसाथी कूटनीतिक होते हैं और शांत स्वभाव रखते हैं. दोनों एक-दूसरे को संतुलित कर सकते हैं, लेकिन अगर मेष राशि वाले ज्यादा आवेग में आए तो गृहस्थी में दिक्कतें आ सकती हैं.
वृषभ लग्न
वृषभ लग्न वाले विश्वसनीय और भौतिक सुखों में रुचि रखने वाले होते हैं. इन्हें पैसा कमाने की कोई झिझक नहीं होती लेकिन इनका जीवनसाथी अगर अधिक गोपनीय स्वभाव का हो तो रिश्ते में तनाव आ सकता है. इन्हें परिवार को भी समय देना चाहिए.
मिथुन लग्न
मिथुन लग्न वाले बहुत जिज्ञासु होते हैं और जल्दी चीजों में रुचि खो देते हैं. इनके जीवनसाथी परिपक्व होते हैं, लेकिन अगर मिथुन लग्न वाले हर बात पर सवाल करते रहें तो जीवनसाथी को असहज महसूस हो सकता है.
कर्क लग्न
कर्क लग्न वाले बहुत संवेदनशील होते हैं लेकिन मूड स्विंग्स की समस्या रहती है. इनका जीवनसाथी अनुशासित और कभी-कभी नकारात्मक हो सकता है. इन्हें अपने जीवनसाथी को सुरक्षा का अहसास कराना होगा और अपने मूड स्विंग्स पर कंट्रोल रखना होगा.
सिंह लग्न
सिंह लग्न वाले स्वभाव से राजा की तरह होते हैं और सम्मान चाहते हैं. इनके जीवनसाथी को उचित सम्मान और प्यार मिले तो रिश्ते में मजबूती आती है. इन्हें अपने अहंकार को नियंत्रित रखना होगा.
कन्या लग्न
कन्या लग्न वाले बहुत बुद्धिमान होते हैं लेकिन परफेक्शन की चाह में ज्यादा शिकायत करने लगते हैं. इनके जीवनसाथी भावनात्मक होते हैं इसलिए इन्हें अपने कठोर स्वभाव को थोड़ा नरम बनाना चाहिए.
तुला लग्न
तुला लग्न वाले संतुलित सोच के होते हैं और सही समय पर सही निर्णय लेते हैं. लेकिन इनमें धैर्य की कमी होती है. इन्हें अपने जीवनसाथी के स्वभाव के अनुसार धैर्य रखना चाहिए.
वृश्चिक लग्न
वृश्चिक लग्न वाले रिश्तों में बहुत गहरे होते हैं लेकिन बहुत ज्यादा शक करना इनके रिश्ते को खराब कर सकता है. इन्हें अपने जीवनसाथी की निजता का सम्मान करना चाहिए.
धनु लग्न
धनु लग्न वाले आशावादी होते हैं लेकिन इनके जीवनसाथी बहुत नियंत्रित करने वाले हो सकते हैं. इन्हें अपने रिश्ते में आज़ादी और संतुलन बनाए रखना होगा.
मकर लग्न
मकर लग्न वाले अनुशासित और महत्वाकांक्षी होते हैं लेकिन ये अपने जीवनसाथी से बहुत अधिक समर्पण की उम्मीद करते हैं. इन्हें अपने रिश्ते में लचीलापन रखना चाहिए.
कुंभ लग्न
कुंभ लग्न वाले बहुत क्रिएटिव होते हैं, लेकिन अपने विचारों में उलझे रहते हैं. इनके जीवनसाथी परफेक्शनिस्ट होते हैं, जिससे टकराव हो सकता है. इन्हें अपने जीवनसाथी की जरूरतों को समझना चाहिए.
मीन लग्न
मीन लग्न वाले भावुक और कलात्मक होते हैं. लेकिन किसी भी समस्या से बचने की बजाय उसका सामना करें और जीवनसाथी की सलाह को महत्व दें.
March 08, 2025, 19:22 IST