Last Updated:
आज दिनांक 9 मार्च 2025 दिन रविवार तुला राशि के जातक के लिए चौतरफा काम काज वाला होगा. आज आपका शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. अपने कार्यक्षेत्र के लिए आज आप बहुत सजग और लगनशीलता के साथ जागरूकता के साथ आ…और पढ़ें
आज तुला राशिफल
हाइलाइट्स
- आज तुला राशि वालों के सभी काम बनेंगे.
- आर्थिक और पारिवारिक दृष्टिकोण से दिन अनुकूल रहेगा.
- लाल रंग के वस्त्र पहनें और भगवान सूर्य को जल अर्पित करें.
पूर्णिया:- अक्सर लोग अपनी राशि से जुड़े हर दिन के फल के बारे में जानना चाहते हैं. आज 9 मार्च रविवार के दिन तुला राशि वाले जातकों का राशिफल क्या कहता है, इसको लेकर पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा ने विशेष जानकारी दी है. उन्होंने लोकल 18 को बताया कि आज दिनांक 9 मार्च 2025 दिन रविवार तुला राशि के जातक के लिए चौतरफा काम काज वाला होगा. आज आपका शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा.
अपने कार्यक्षेत्र के लिए आज आप बहुत सजग और लगनशीलता के साथ जागरूकता के साथ आगे बढ़ेंगे. आज आपको उच्च पदस्थ लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से आज का समय काफी अनुकूल रहेगा. वहीं पारिवारिक सुख-सुविधा में वृद्धि होगी. आज अध्ययनरत्न विद्यार्थी के लिए समय अनुकूल रहेगा. पढ़ाई के प्रति जागरूकता और सजकता बढ़ेगी और मन लगाकर पढ़ेंगे.
प्यार की जिम्मेदारियों का उठाएंगे बोझ
अपने परिवार के दायित्व के निर्वहन करने के लिए कुछ अधिक परिश्रम करने की संभावना बनती हुई दिख रही है. वहीं परिवार में चल रहे विवाद के सुलह होने का प्रयास करेंगे, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी. प्रेम प्रसंग में रहने वाले जातक के लिए आज का समय अनुकूल रहेगा. आपको अपने प्रेमिका का साथ मिलेगा. आज आप किसी भी विवाद के सहूलियत के लिए आप कार्य करेंगे, तो आपको सफलता मिलेगी. ऐसी संभावना बन रही है.
आज के दिन करें ये उपाय
वही आचार्य वंशीधर Local 18 को बताते हैं कि कार्य क्षेत्र में अपने से सीनियर लोगों का सहयोग मिलेगा और नई योजना के साथ कार्य करने में सफल होंगे. तुला राशि के जातक को आज भगवान सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए और हनुमान जी को पूजन कर उन्हें लाल फूल अर्पित करें. आज दूध हल्दी या शहद हल्दी पीना आपके लिए लाभदायक होगा. आज के दिन आप लाल रंग का वस्त्र धारण करें, तो पूरा दिन बेहतर बीतेगा.
March 09, 2025, 01:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.