Last Updated:
Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 38 वर्षीय किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है. दोनों आरोपियों की उम्र 16 और 17 वर्ष है…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बरेली में 38 वर्षीय किसान की हत्या, दो नाबालिग हिरासत में.
- मुख्य आरोपी मां के फैसले से दुखी होकर चचेरे भाई संग हत्या की.
- आरोपियों ने गुनाह कबूला, बेल्ट और बाइक बरामद.
बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 38 वर्षीय किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है. दोनों आरोपियों की उम्र 16 और 17 वर्ष है. मृतक किसान की पहचान लोकेश के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि एक नाबालिग की मां लोकेश के साथ रहने लगी थी, जिसके चलते उसे बुरा लगता था. इसलिए उसने अपने परिवार की इज्जत का बदला लेने के लिए अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और फिर उसे अंजाम दिया.
मां के फैसले से दुखी था बेटा
घटना को लेकर एसपी (सिटी) मानुष पारीक ने बताया, ‘लोकेश खेत में मृत पाया गया था, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. जांच के दौरान पता चला कि जो महिला लोकेश के साथ रह रही है, उसी के बेटे ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर बेल्ट से लोकेश का गला घोंट दिया और मार डाला.’ इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपित नाबालिग अपनी मां के फैसले से दुखी था और उसे बुरा लगा था.
आरोपियों ने कबूला गुनाह
एसपी सिटी पारीक ने बताया, ‘हिरासत में लेने के बाद दोनों नाबालिगों से पूछताछ की गई. इस दौरान आरोपियों ने बाद में अपना अपराध कबूल कर लिया और हमने अपराध में इस्तेमाल की गई बेल्ट और बाइक बरामद कर ली. उनके पास से लोकेश का फोन और उसकी चप्पलें भी बरामद की गईं. आरोपियों पर हत्या और सबूत छिपाने की बीएनएस धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें किशोर गृह भेज दिया गया है.’
कब की है घटना?
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हत्या की वारदात को 21 जनवरी को अंजाम दिया गया था. जब महिला का बेटा और उसका चचेरा भाई लोकेश को खोजने के लिए बाइक पर निकले. दिल्ली हाईवे के पास उन्होंने लोकेश को नशे में घर की ओर जाते देखा. उन्होंने पहले उससे उसकी मां के बारे में पूछा तो लोकेश ने बताया कि वह महेशपुर में है. इसके बाद वे उसे बाइक पर ले गए और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया. 22 जनवरी की सुबह लोकेश का शव बरामद हुआ. जांच के अनुसार, यह भी पता चला कि लोकेश पर 2021 में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था और वह जमानत पर जेल से बाहर आया था. उसने आरोपी की मां से संबंध बनाए और दोनों साथ रहने लगे थे.
Bareilly,Bareilly,Uttar Pradesh
January 26, 2025, 13:03 IST