वाराणसी. चायनीज कातिल ने वाराणसी पुलिस ने होश उड़ा दिए हैं. यहां पुलिस ने चायनीज़ क़ातिल को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस कुछ देर से अलर्ट हुई है, इस बीच कातिल ने एक युवक को मौत दे दी थी. इसके बाद से कातिल को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया था. इसके बाद जागी यूपी पुलिस ने इस क़ातिल के ख़िलाफ़ अब बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. एडीसीपी काशी जोन गौरव बाँसवाल का कहना है कि जिस किसी के पास भी इस चायनीज कातिल के बारे में जानकारी हो, वह इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं चायनीज़ मांझे की जिसकी बड़ी खेप के साथ पुलिस ने चार कारोबारियों को गिरफ़्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने इस मांझे के ख़िलाफ़ अपना अभियान जारी रखा हुआ है. वाराणसी का सिगरा थाने के परिसर में रखे हुए इन बोरियों में चायनीज़ मांझे भरे हुए हैं; जिसका वजन 15 हज़ार किलो यानी डेढ़ सौ कुंतल और क़ीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है. पुलिस ने छापा मार कार्रवाई में कुछ कारोबारियों को भी अरेस्ट कर लिया है. इन्हीं कारोबारियों के गोदामों में बड़ी मात्रा में मांझा मिला है.
ठिकानों का पता लगाकर छापेमारी शुरू
एडीसीपी काशी जोन गौरव बाँसवाल ने कहा कि प्रतिबंधित होने के बावजूद इन मौत के सौदागरों ने चायनीज मांझे को अपने गोदामों में छुपा के रखा था और इसे चोरी से बाज़ारों में बेचा करते थे. इस माँझे से लगातार कई लोग घायल हो रहे थे, लेकिन बीते मंगलवार को इस माँझे ने एक युवक का गला काट दिया और उसकी मौत हो गई. इसके बाद वाराणसी पुलिस जागी और इस मांझे के ख़िलाफ़ बड़ा अभियान शुरू कर दिया और इसे बेचने वालों के ठिकानों का पता लगाकर छापेमारी शुरू कर दी. चौबीस घंटे लगातार छापामारी के बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में बरामदगी की और आसमान में उड़ने वाले इस कातिल के उड़ान पर लगाम लगाने में सफलता प्राप्त की.
इंसानियत को ताक पर रखकर कुछ कारोबारी इस मांझे की बिक्री कर रहे
बताते चलें कि वाराणसी की पतंग मंदिर आसपास के जिलों का केंद्र माना जाता है. ऐसे में इन बाजारों में चायनीज़ मांझे की डिमांड ज़्यादा होती है. प्रतिबंधित होने के नाते बड़ी रकम में इसकी खरीदारी भी होती है. ऐसे में इंसानियत को ताक पर रखकर कुछ कारोबारी इस मांझे की बिक्री करते रहते हैं. इसके कारण सड़कों पर इसके चपेट में आकर अक्सर लोग घायल होते हैं लेकिन पुलिस के इस अभियान से अब थोड़ी राहत मिलेगी और गलत काम करने वाले कारोबारियों में भी डर व्याप्त होगा.
Tags: Chinese manjha, Varanasi Commissioner, Varanasi news, Varanasi Police, Varanasi Temple
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 16:15 IST