नई दिल्ली. साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं तमन्ना भाटिया ने नए साल की शुरुआत अपने बिजी शेड्यूल के साथ की. अभिनेत्री भारत में नहीं बल्कि विदेशी जमीन पर अपने काम को नया आयाम दे रही हैं. इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर दिखाई है.
तमन्ना भाटिया ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपना बिजी शेड्यूल को दिखा रही हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर फैंस को अपने शेड्यूल से रूबरू कराया है. इसमें वो एक कार में बैठी हैं और डलास (टेक्सास) का लोकेशन टैग किया है. वीडियो में वह अपनी टीम के साथ नजर आ रही हैं.
फैंस को दिखाई थी सेलिब्रेशन की झलक
बुधवार को, तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के साथ अपने वर्चुअल न्यू ईयर सेलिब्रेशन की एक झलक शेयर की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने वीडियो कॉल सेशन की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ ‘हैप्पी न्यू ईयर’ लिखा था. एक्ट्रेस ने अपनी कार से एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह क्लिप रिकॉर्ड करते समय मुस्कान बिखेरती हुई दिखाई दे रही थीं.
tamannaahspeaks
फैंस के साथ शेयर करती हैं हर अपडेट
कुछ दिन पहले ही तमन्ना ने अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन के जश्न की झलकियां दिखाई थीं. कैंडिड शॉट्स में से एक में तमन्ना, बॉयफ्रेंड विजय वर्मा और उनके दोस्त एक साथ मजेदार वीडियो गेम का आनंद लेते हुए नजर आए.
बात अगर एक्ट्रेस के एक्टिंग करियर की करें तो तमन्ना भाटिया हाल ही में नेटफ्लिक्स थ्रिलर-एक्शन फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में नजर आई थीं. इस सीरीज में उन्होंने कामिनी सिंह का किरदार निभाया. यह सीरीज एक हीरे की चोरी पर बेस्ड है. रिपोर्ट के अनुसार, तमन्ना ‘ओडेला 2’ में अभिनय करेंगी, जिसका निर्देशन अशोक तेजा करेंगे और इसका निर्माण डी मधु करेंगे.
Tags: South cinema News, Tamannah Bhatia
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 21:30 IST