कन्नौज. फसलों के रबी का सीजन चल रहा है. अधिकांश किसान गेंहू की बुआई करके सुस्ता रहे हैं, लेकिन कुछ किसान भाई अगली फसल की अभी से तैयारियां करने लगे हैं. ऐसे किसान भाई जो जायद की फसलों पर पर्याप्त फोकस करते हैं, उनके लिए काम की खबर है.
किसान भाई जायद के सीजन के लिए कन्नौज जनपद के उमर्दा में बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल में जाकर अपनी मनपसंद फसल के पौधों की बुकिंग कर सकते हैं. यहां ज्यादातर इंडो-इजराइल पद्धति से पौधों को तैयार किया जाता है. इस पद्धति में फसल तो स्वस्थ होती ही है, किसानों को लाभ बहुत मिलता है.
उमर्दा के इस सेंटर पर कुछ दिनों बाद से जायद की फसलों की पौध तैयार होने लगेगी, जिनमें कद्दू वर्गीय प्रमुख फसल है. इसके अलावा यहां तरबूज, खरबूज, खीर, तुरई और करेला सहित कई फसलों के पौध की तैयारी की जा रही है. किसान भाई यहां आकर समय से अपने पौधों की बुकिंग करा सकते हैं.
क्या-क्या लाभ
कन्नौज के उमर्दा क्षेत्र में मौजूद इस केंद्र में मिट्टी के बिना ही पौध को इंडो-इजराइल पद्धति से तैयार किया जाता है. यहां के पौधों में कई तरह के लाभ हैं. इस पौधे में कोई रोग नहीं लगेगा. पौध बहुत आसानी से तैयार हो जाएगी. पौध अच्छी होने का असर सीधा पैदावार पर पड़ता है.
कैसे करें बुक
इस केंद्र पर हर साल बड़ी संख्या में किसान अपने मनपसंद फसल की पौध बुक कराते हैं. पौध की बुकिंग के लिए केंद्र में जाकर संपर्क करना होता है. यहां एक रुपये व दो रुपये प्रतिपौध देने होते हैं. जो किसान अपना बीज खुद देते हैं उन्हें एक रुपये प्रति पौध और जो किसान बीज नहीं देते उन्हें दो रुपये प्रतिपौध देना होता है.
30 से 40 दिन में तैयार
लोकल 18 से बात करते हुए इस केंद्र से जुड़े जिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी बताते हैं कि कुछ दिनों बाद सर्दी का मौसम चला जाएगा. हम आठ से 10 दिन बाद कद्दू वर्गीय फसलों की तैयारी करना शुरू कर देंगे. पिछले साल बहुत से किसान निराश होकर लौटे थे. ऐसे में इस बार किसान भाइयों से अपील है कि वह समय से अपने मनपसंद पौध की बुकिंग कर लें, ताकि निराश न होना पड़े. हमें पौध तैयार करने के लिए 30 से 40 दिन का समय लगता है. पिछले साल तरबूज की पौध की काफी डिमांड थी, जिससे किसानों की काफी लाभ हुआ.
Tags: Kannauj news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 21:33 IST