नई दिल्ली. बीते दिन 31 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ ने लुधियाना में अपने ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ का ग्रैंड फिनाले यानी की लास्ट शो किया. कंसर्ट में फैंस का जोश चरम पर था. हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है. इस दौरान दोनों ने योग पर भी बात की.
बॉलीवुड के जाने माने सिंगर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है. इस साल की शुरुआत उनके लिए बेहद खास साबित हुई है. इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और एक्स पर शेयर की हैं.
वायरल हो रहा दिलजीत दोसांझ का पोस्ट
सोशल मीडिया पर भी दिलजीत दोसांझ काफी एक्टिव रहते हैं. उनके चाहने वाले उनकी हर पोस्ट पर प्यार लुटाते हैं. हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स और इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. एक्टर-सिंगर का ये वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया है.