Shoes Vastu Tips: सनातन धर्म में कई ऐसे ज्योतिष उपाय हैं, जो इंसान के साथ भविष्य में होने वाली घटनाओं की ओर इशारा करते हैं. इसलिए दैनिक जीवन में काम आने वाली हर चीज के नियम हैं. इन नियमों की अनदेखी से इंसान संकट में भी पड़ सकता है. साथ ही शारीरिक, मानसिक, आर्थिक नुकसान होने के साथ-साथ घर-परिवार में कलेश बना रहता है. वैसे तो घर में रखी हर चीज का अपना वास्तु होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जूतों को रखने के भी नियम होते हैं. ऐसे में आपको ध्यान रखना होगा कि आप जूते कहां और किस दिशा में रखते हैं. दरअसल अन्य चीजों की तरह ही जूतों का भी हमारा गुड लक और बैड लक जुड़ा होता है. अब सवाल है कि आखिर घर में जूते-चप्पल किस दिशा में रखें? क्या हैं जूतों से जुड़े नियम? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
जूते-चप्पल से जुड़े खास वास्तु नियम
इस दिशा में रखें जूते-चप्पल: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में जूते चप्पलों को हमेशा पश्चिम दिशा की ओर रखना चाहिए. इसके अलावा, ध्यान रखें कि घर में कभी भी जूते-चप्पल को उल्टे न हों. माना जाता है कि शनि का संबंध हमारे पैरों से होता है. ऐसे में पैरों संबंधी चीजें सही तरीके से न रखने से शनि का अशुभ प्रभाव पड़ता है.
ऐसे जूते-चप्पल बाहर करें: अगर घर में ऐसे जूते-चप्पल रखें, जो इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं या फिर टूट गए है, तो उन्हें फेंक देना चाहिए. क्योंकि ऐसे जूते-चप्पल को घर में रखने से निगेटिव एनर्जी अधिक पैदा होती है. वास्तु के मुताबिक, घर में जूते-चप्पल रखते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि रैक को कभी भी किचन या फिर पूजा की दीवार से सटाकर नहीं रखनी चाहिए. इससे अशुभ प्रभाव पड़ता है.
इस दिशा में न बनाएं जूता रैक: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में जूते-चप्पल की रैक बनवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसे पूर्व, उत्तर, आग्नेय या फिर ईशान कोण में न बनवाएं. इसलिए घर में जूते चप्पल की रैक बनवा रहे हैं, तो दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा सबसे सही मानी जाती है.
ये भी पढ़ें: New Year 2025: नए साल के पहले दिन करें भगवान ओंमकारेश्वर के दर्शन, 5 शिव मंत्रों से होगा कल्याण, सालभर बरसेगी कृपा
ये भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन घर लाएं यह लकी ट्री, चुंबक की तरह खिंचा आएगा पैसा, हमेशा के लिए दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी!
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 13:41 IST