02
‘स्क्विड गेम’ साल 2021 में आई एक धांसू कोरियन वेब सीरीज है. इसमें ली जंग-जे, पार्क हे-सू, ओ येओंग-सु, वाई हा-जून, जंग हो-योन, हे सुंग-ताए और किम जू-यंग जैसे सितारे नजर आए थे. वैसे सीरीज की कहानी ली जंग-जे के किरदार Seong Gi-hun से होती है, जो अपनी बूढ़ी मां के साथ रहता है. (फोटो साभार: IMDb)