Image Source : pti
हांगकांग के सिम शा त्सुई में 2025 की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए विक्टोरिया हार्बर पर आतिशबाजी की गई।
Image Source : PTI
ऑस्ट्रेलिया में सिडनी हार्बर ब्रिज पर नए साल का शानदार स्वागत किया गया। यहां शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया गया। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।
Image Source : Social Media
नए साल 2025 के स्वागत के लिए अबू धाबी में की गई आतिशबाजी।
Image Source : pti
बुधवार, 1 जनवरी, 2025 को हांगकांग के सिम शा त्सुई में 2025 की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए विक्टोरिया हार्बर पर आतिशबाजी की गई।
Image Source : PTI
सिंगापुर में नए साल 2025 का स्वागत करते हुए लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। घड़ी में रात के 12 बजते ही मरीना बे सैंड्स पर आतिशबाजी शुरू हो गई। वहीं सिंगापुर क्रिकेट क्लब में बैगपाइपर्स के नजारे का लुत्फ लोगों ने उठाया।
Image Source : PTI
मुंबई में नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए लोग बांद्रा कार्टर रोड पर एकत्रित हुए। ठीक 12 बजते ही लोगों ने हैप्पी न्यू ईयर चिल्लाते हुए नए साल का जश्न मनाना शुरू कर दिया।
Image Source : pti
नए साल के मौके पर बनारस के घाटों को दीपों से सजाया गया। बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए घाट पर पहुंचे हुए हैं। यह तस्वीर दशाश्वमेध घाट की है।
Image Source : pti
नए साल का जश्न पूरी दुनिया मना रही है। इस दौरान नए साल के स्वागत के लिए ओड़िसा के पुरी में समुद्री तट के किनारे सुदर्शन पटनायक ने रेत से भगवान जगन्नाथ की बेहद ही खूबसूरत कलाकृति बनाई।
Image Source : pti
केरल के कोझिकोड में सजे-धजे मननचिरा स्क्वायर पर नए साल का जश्न मनाते लोग। लोगों ने इस दौरान खूब नए साल के पहले दिन पर खूब सारी सेल्फी क्लिक की।
Image Source : PTI
गुरुग्राम में नए साल 2025 का जश्न मनाते लोग, पब और बार में देखा गया लोगों का जामवाड़ा।
Image Source : PTI
नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग वृंदावन के प्रेम मंदिर पहुंचे। इस दौरान प्रेम मंदिर को अच्छे से सजाया गया। मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए है।
Image Source : PTI
नई दिल्ली के कॉनॉट प्लेस में जश्न के दौरान एक महिला की तस्वीर
Image Source : pti
उत्तराखंड के नैनीताल में नए साल के जश्न की पूर्व संध्या पर पुलिस के जवान गश्त करते हुए।
Image Source : pti
नए साल की पूर्व संध्या पर नवी मुंबई में शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ अभियान के दौरान शुभंकर के साथ पुलिसकर्मियों की तस्वीर
Image Source : Social Media
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नए साल 2025 का स्वागत में नाचते और जश्न मनाते हुए लोग।