मुंबई. सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ रिलीज को तैयार है. उन्होंने बताया कि कैसे ‘फतेह’ ने उन्हें अपने अंदर के सुपरहीरो को खोजने में मदद की. उन्होंने बताया कि कैसे छिपी हुई ताकत और दृढ़ संकल्प वाले एक आम आदमी की भूमिका निभाने से उन्हें पर्सनल डेवेलपमेंट साथ-साथ आत्म-विश्वास भी बड़ा है. सोनू ने इस फिल्म में न सिर्फ लीड रोल प्ले किया है, बल्कि इसे डायरेक्ट भी किया है. सोनू ने कहा, “मुझे लगता है कि ‘फतेह’ मेरी ड्रीम भूमिका रही, जिसे मैं हमेशा से निभाना चाहता था. एक आम आदमी, जिसके अंदर एक सुपरहीरो है.”
सोनू सूद ने आईएनएएस को दिए इंटरव्यू में कहा,”मेरा मानना है कि हर आम आदमी के अंदर एक सुपरहीरो होता है. आपको बस उसे खोजने की जरूरत है. मुझे खुशी है कि ‘फतेह’ के साथ मैं खुद के उस साइड को खोजने में सफल रहा और मुझे उम्मीद है कि जब ऑडियंस इसे देखेगी, तो उन्हें न केवल एंटरटेनमेंट मिलेगा, बल्कि वे इंस्पायर भी होंगे.”