पीलीभीत : हर किसी ने अपने अंदाज में नए साल का आगाज किया. अगर यूपी के पीलीभीत जिले की बात करें तो नए साल पर यह पर्यटकों से गुलजार रहा. हजारों पर्यटकों ने यहां के टूरिस्ट स्पॉट की सैर की तो वहीं पीलीभीत टाइगर रिजर्व की दोनों शिफ्ट की सफारी हाउसफुल रही. जंगल की सैर करने वाले पर्यटकों के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व का फर्स्ट डे फर्स्ट शो एक दम हिट रहा. पीटीआर आने वाले पर्यटकों को बाघों की शानदार साइटिंग हुई.
कोई त्योहार हो या फिर छुट्टियां मनाना, पीलीभीत टाइगर रिजर्व पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. यूपी का यह जंगल कम बजट में बेस्ट पिकनिक स्पॉट साबित हो रहा है. वर्ष 2024 को विदाई और 2025 का आगाज करने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पीलीभीत टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं. 1 जनवरी 2025 को पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दोनों शिफ्ट की सफारी और यहां बनी सभी हट्स हाउसफुल रही. आसपास बने होमस्टे व गेस्ट हाउस की भी कमोबेश यही स्थिति बनी रही. वहीं पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने वाले सैलानियों के लिए साल का पहला दिन ही काफी रोमांच भरा रहा. सैलानियों को बाघ की शानदार साइटिंग हुई, इससे जुड़े तमाम फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं.
वाईफरकेशन स्पॉट पर लगा रहा जाम
एक ओर जहां पीलीभीत टाइगर रिजर्व बाहर से आने वाले सैलानियों के चलते हाउसफुल रहा तो वहीं दूसरी ओर जंगल से बाहर स्थित टूरिस्ट स्पॉट्स में भी स्थानीय पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिला. 1 जनवरी को देर रात तक वाईफरकेशन स्पॉट पर जाम की स्थिति बनी रही.
इतना करना होगा खर्च
अगर पीलीभीत में ठहरने के स्थानों की बात करें तो यहां डॉर्मेट्री से लेकर लक्ज़री रिज़ॉर्ट तक मौजूद हैं. वहीं अगर ठहरने में आने वाले खर्च की बात करें तो यह रेंज 500 रुपए से लेकर कई हजार तक जाती है. वहीं अगर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर में आने वाले खर्च की बात करें तो यह प्रति व्यक्ति लगभग 1000 रुपए है. टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीटीआर की ऑफिशियल वेबसाइट www.pilibhittigerreserve.in पर जा सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 20:42 IST