सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जनपद की ओबरा नगर पंचायत अपनी आय बढ़ाने को लेकर तरह-तरह के प्रयोगशाला की स्थापना कर रही है. इसके पीछे का उद्देश्य नगर पंचायत की आय में वृद्धि करना है जिससे कि नगर समृद्ध हो सके और उसका विकास किया जा सके. इसके लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं और जो चीजें अभी तक कूड़ा होती थी उन्हें खाद आदि बनाकर उपयोग में लाया जा रहा है.
इसी के तहत सोनभद्र जनपद की ओबरा नगर पंचायत अब घरों से निकलने वाले गीले कूड़े और गाय भैंस के गोबर को वेस्ट सेंटर में इकट्ठा कर खाद तैयार कर रही है. खाद तैयार करने के बाद उस खाद को नगर में लगे फूल और पेड़-पौधों में डाला जाएगा. इससे बचने वाली खाद को लाखों रुपए में नीलाम कर नगर पंचायत की आय को बढ़ाया जाएगा.
नगर वासियों का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की यह पहल नगर के लिए काफी फायदेमंद भी साबित होने वाली है. एक तरफ कूड़े को इकट्ठा कर नगर पंचायत जहां आय प्राप्त करेगी तो वहीं इस अभियान से नगर में साफ-सफाई दुरुस्त देखने को मिलेगी. इससे नगर स्वच्छ और समृद्धि हो सकेगा.
अभी तक कूड़े से होती थी संक्रामक बीमारियां
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल से जब इस संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अभी घरों से निकलने वाले गीले कूड़े को एक जगह इकट्ठा किया जा रहा था और उसके सड़न से नगर पंचायत के लोगों को संक्रामक बीमारियों से लड़ना पड़ता था. अब नगर पंचायत की इस नई पहल से लोगों को इससे होने वाली बीमारियों से निजात मिलेगी.
उन्होंने कहा की नगर पंचायत के अधिकारी और अध्यक्ष को हमेशा नगर को समृद्धि बनाने में सोचना चाहिए जिससे कि सरकार से मिलने वाली सहायता के साथ ही अपने पास से रही आय से नगर में तरह-तरह के विकास कार्य करने चाहिए जिससे कि नगर के लोगों को समस्याओं से राहत मिल सके. ओबरा नगर पंचायत को प्रदेश के विकसित निकायों में जाना जाए इसे लेकर संभावित सभी प्रयास किए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में ओबरा नगर पंचायत को विकास का नया आयाम मिले इसी उद्वेश्य के साथ कार्य किया जा रहा.
Tags: Local18, Sonbhadra News
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 23:38 IST