संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर में घुसने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपी ने सांसद को धमकी देने के आरोपों से इनकार कर दिया है। उसने कहा कि वह उनसे उनके घर मिलने गया था। आरोपी की पहचान अजय शर्मा के रूप में की गई है। दरअसल अजय पर गुरुवार की शाम सांसद के घर में घुसने का साथ ही सांसद और उनके पिता को धमकी देने का आरोप है। बता दें कि जिस वक्त अजय उनके घर में घुसा उस दौरान सांसद घर पर नहीं थे। इस घटना के बाद संभल के थाना नखासा पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जियाउर रहमान के घर में घुसा शख्स
बता दें कि आरोपी की आयु 32 वर्ष है। यह वही युवक है जो पिछले साल शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान जामा मस्जिद की सीढ़ियों तक पहुंच गया था। आरोपी अजय शर्मा ने कैमरे पर बताया कि वह सांसद के घर उनसे मिलने के लिए गया था। उनके घर में उसने किसी तरह की कोई धमकी नहीं दी थी और उसने अपने उपर लगे सभी आरोपों से इनकार कर दिया है। बता दें कि संभल बीते काफी दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस बीच संभल की शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने पुलिस चौकी का निर्माण शुरू हो चुका है। इस चौकी का नाम सत्यव्रत होगा। शनिवार के दिन इस पुलिस चौकी की नींव रखी गई है।
संभल की शाही मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी
पुलिस चौकी की भूमि पूजन के समय संभल के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस भी मौजूद रहे। भूमि पूजन के समय सुरक्षा को बेहद चाक चौबंद रखा गया। भूमि पूजन कराने वाले आचार्य ने बताया कि इस पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत रखा जाएगा। नींव खुदाई के बाद भूमि पूजन किया गया। पुलिस चौकी की नींव की खुदाई का कार्य जारी है। पुलिस का कहना है कि इस चौकी के बनने से वो इलाके पर नजर रख सकेगी। बता दें कि हाल ही में संभल में कई मंदिरों के अवशेष और कुएं मिले हैं। जानकारी के मुताबिक यहां खुदाई के दौरान एक और कुआं मिला है। यह कुआं जामा मस्जिद के करीब 300-400 मीटर दूर पर मिला है।