Rishabh Pant News: ऋषभ पंत का फियरलेस क्रिकेट अब टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन चुका है. ऐसा लगता है कि ऋषभ पंत फियरलेस नहीं, ब्रेनलेस क्रिकेट खेल रहे हैं. वह बार-बार गिरते-पड़ते और उल्टा-सीधा बल्ला चलाकर अपना विकेट गंवा रहे हैं. जैसे बाबा रामदेव अपने शरीर को हर तरफ मोल्ड कर योगा करते हैं, ऋषभ पंत भी लगातार ऐसे ही क्रिकेट खेल रहे हैं. टी20 में तो कुछ हद तक उनका बाबा रामदेव वाला स्टाइल काम कर गया. मगर अब वह हर जगह वही स्टाइल आजमा रहे हैं. इससे टीम इंडिया को लगातार वह मुश्किल में फंसा दे रहे हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भी ऐसा ही हुआ. वह इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब शॉट खेलकर और गिर-पड़कर मारते हुए अपना विकट गंवा गए.
ऋषभ पंत टैलेंटेड हैं. इसमें कोई दो राय नहीं. मगर खराब शॉट सेलेक्शन की वजह से वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. जब भी टीम इंडिया को उनकी अधिक जरूरत होती है, वह गलत कदम उठा लेते हैं. उन्हें हर बार लगता है कि लैप शॉट से वह कमाल कर देंगे. उल्टे-सीधे बल्ले चलाकर छक्का मार लेंगे. मगर हर बार ऐसा नहीं होता. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच के तीसरे दिन भी उन्होंने वही पुरानी गलती की. वह पिछली कुछ पारियों से इसी तरह के लैप शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं. ऋषभ पंत ने जिस तरह से गैर जिम्मेदाराना शॉट खेला, उससे क्रिकेट एक्सपर्ट्स के साथ-साथ फैन्स भी खासे नाराज हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट कहते हैं कि ऋषभ पंत आड़े-तिरछी बैटिंग गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ने के लिए करते हैं. वह अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए ऐसे रिस्की शॉट्स खेलते हैं. मगर बीती कुछ पारियों से उनकी यह अटैकिंग तकनीक फेल हो रही है.
कब तक विकेट फेंकते रहेंगे पंत
बार-बार बाबा रामदेव स्टाइल में खेलना अब उनके अपने ही फैन्स के गले के नीचे नहीं उतर रहा. ऋषभ पंत बार-बार एक ही गलती करते हैं. उनकी यही बल्लेबाजी अब उनका दुश्मन बनती जा रही है. इससे केवल उन्हें ही नहीं, टीम इंडिया को भी नुकसान हो रहा है. उन्हें मिडिल ऑर्डर में मजबूत बल्लेबाजी और संकटमोचक के रूप में टीम में रखा गया है. उनकी जिम्मेदारी विकेट को बचाकर रखने और रन रेट को बरकरार या बढ़ाने की है. मगर खराब शॉट सेलेक्शन की वजह से इस बार भी उन्होंने अपने फैंस को निराश किया. अब पंत की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. खुद सुनील गावस्कर ने भी उनके इस अंदाज को देख आपा खो दिया. उन्होंने स्टूपिड कह दिया.
आज कैसे आउट हुए?
टीम इंडिया फिर से मुसीबत में थी. सबकी नजर संकटमोचक ऋषभ पंत पर थी. चौथे टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत को शुरुआत अच्छी मिल गई थी. मगर वह इसे लंबी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. कुछ शानदार शॉट्स की वजह से वह 28 रनों पर पहुंचे. तभी अचानक उन्हें अपने पुराने स्टाइल की याद आई. उन्होंने आड़े-तिरछे तरीके से सिक्स लगाने की सोची. गेंदबाजी कर रहे थे स्कॉट बोलेंड. स्कॉट बोलैंड ने गेंद फेंकी, तभी पंत ने झुककर विकेट के पीछे एक अजीब शॉट खेला. उनकी मंशा इसे सीमा पार भेजने की थी. मगर गेंद उनके बैट का एज लेकर काफी ऊंची उठ गई. पीछे नाथन लायन खड़े थे, जिन्होंने कैच पकड़ पंत को बाहर का रास्ता दिखाया. इस तरह पंत 28 पर आउट हो गए.
अभी क्या है टीम इंडिया का हाल
अभी टीम इंडिया पलटवार करने की स्थिति में है. नीतीश रेड्डी की वजह से भारत से फॉलोअन का खतरा टल चुका है. नीतीश रेड्डी और सुंदर की जोड़ी कमाल कर रही है. भारत का स्कोर 300 पार है. अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजाों पर जोड़ी को तोड़ने का दबाव है. यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मैच है. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ऑस्ट्रेलिया ने विशाल स्कोर खड़ा किया है, जिसका पीछा टीम इंडिया कर रही है. इस बार भी रोहित और विराट ने फैन्स को निराश किया है.
Tags: Cricken news, IND vs AUS, IND vs AUS Boxing Day Test, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 10:17 IST