धीर राजपूत/फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद में ग्रामीण लोगों की जमीनी समस्याओं के समाधान के लिए तहसील स्तर पर एक नई पहल शुरु की गई है. जिसके बाद ग्रामीण लोगों को तहसील के चक्कर नहीं लगाने होंगे. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए लेखपाल ग्राम पंचायत में बैठेंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे. इसके लिए एसडीएम ने सभी लेखपालों को निर्देश दे दिए हैं कि वह तहसील में रहकर ग्राम पंचायतों मे जाएं और जमीनी विवादों को सुलझाएं.
ग्रामीणों को तहसील के चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा
फिरोजाबाद की सिरसागंज तहसील के एसडीएम रंजीत कुमार ने लोकल 18 को बताया कि लोग रोजाना अपनी समस्याओं को लेकर तहसील के चक्कर काटते हैं. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए हमने लोगों के लिए एक नई पहल शुरु की है. तहसील के सभी लेखपाल अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुना करेंगे. लेखपाल तहसील दिवस पर तहसील में न बैठकर ग्राम पंचायत में बैठेंगे. जिससे जमीनी विवाद और भूमि संबंधी अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके साथ लेखपाल एक रोस्टर भी तैयार करेंगे और तहसील में जमा करेंगे.जिसमें लोगों की समस्या और उनके समाधान के बारे में जानकारी मौजूद होगी.
पहली बार ग्राम पंचायत के जरिए लोगों को मिलेगा न्याय
ग्रामीण इलाकों में भूमि को लेकर कई तरह के विवाद देखने को मिलते हैं जिसे सुलझाने के लिए लोगों को तहसील के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब उनको इससे राहत मिलेगी.ग्राम पंचायत कार्यालय में ही लेखपाल उनकी समस्या को सुनेंगे और न्याय दिलाएंगे.इस तरह की पहल पहली बार सिरसागंज में देखने के मिल रही है.अभी तक कई किलोमीटर दूर जाकर लोग अपनी समस्या दर्ज कराते थे लेकिन अब तहसील के बजाए ग्राम पंचायत में ही न्याय होगा और लेखपाल भूमि विवाद को सुलझाएंगे.वहीं ये लेखपाल शनिवार को छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस में 12 बजे उपस्थित रहेंगे.
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 14:09 IST