अभिषेक जायसवाल/ : नए साल से पहले काशी में पर्यटकों का रेला लगा है. होटल,लॉज में बुकिंग की भरमार है. अनुमान है कि इस बार नए साल पर करीब 5 से 7 लाख पर्यटक काशी आ सकते हैं. इतनी ही भीड़ नए साल पर नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के धाम में भी हो सकती है. श्रद्धालुओं के अनुमानित भीड़ के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने दर्शन के नियमों में थोड़ा बदलाव किया है.
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को संभावित भीड़ के मद्देनजर भक्तों के सहूलियत के लिए सिर्फ झांकी दर्शन की व्यवस्था की है. इसके लिए धाम में जिक जैक लाइन के लिए बैरिकेडिंग रहेगी. वहीं इस समय में गर्भगृह में लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा और स्पर्श दर्शन पर भी रोक रहेगी.
रहेगा नो व्हीकल जोन
इसके अलावा सावन महीने के सोमवार की तरह ही मैदागिन से गोदौलिया मार्ग को भी नो व्हीकल जोन में बदला जाएगा, ताकि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन पूजन में कोई परेशानी न हो.
मिलेंगी यह सुविधा
काशी विश्वनाथ विशिष्ट तीर्थ क्षेत्र के एसडीएम शम्भू कुमार ने बताया कि इस दौरान धाम क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था जगह जगह होगी. इसके अलावा मेडिकल कैंप 24 घंटे डॉक्टर की टीम भी उपलब्ध रहेगी, जो किसी भी इमरजेंसी में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराएगी. बताते चलें कि नए साल पर करीब 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के काशी विश्वनाथ धाम में आने की संभावना है.
19 करोड़ भक्त आ चुके हैं धाम
काशी विश्वनाथ धाम में तीन सालों में 19 करोड़ से ज्यादा भक्त काशी विश्वनाथ धाम आ चुके हैं. खास बात यह है इसमें ज्यादातर संख्या युवाओं की है.
Tags: Hindi news, Kashi Vishwanath Temple, Local18, New year
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 13:00 IST