नई दिल्ली: बिहार के पटना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में आयोजित एक सेरेमनी में तब बवाल हो गया, जब लोक गायिका देवी ने भजन ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ गाया. ‘मैं अटल रहूंगा’ इवेंट का आयोजन शहर के बापू सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एक एनजीओ के साथ मिलकर किया था, जिसका उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके योगदान को याद करना था.
वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि यह घटना नहीं होनी चाहिए थी. लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद सिंगर को माफी मांगनी पड़ी. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, लोकगायिका देवी ने कहा कि इवेंट के आयोजकों ने उनसे एक भजन गाने के लिए कहा था और उन्होंने सोचा कि प्रोगाम में महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन गाना सही रहेगा. गायिक ने विस्तार से बताया कि भजन की शुरुआत में सब कुछ सहज था, हालांकि जब उन्होंने ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ गाया, तो दर्शकों के एक समूह ने विरोध किया, जिससे उन्हें गाना बंद करना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि अश्विनी कुमार चौबे ने हस्तक्षेप किया और भीड़ को शांत किया.
शाहनवाज हुसैन का आया रिएक्शन
लोगों के विरोध प्रदर्शन के कारण इवेंट कुछ देर के लिए थम गया. सिंगर ने भजन बंद कर दिया, जिसे महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन बताया जाता है. मामले पर वरिष्ठ भाजपा नेता और वाजपेयी प्रशासन में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मामले को ‘असहिष्णुता की पराकाष्ठा’ बताया. शाहनवाज हुसैन वाजपेयी सरकार में सबसे युवा कैबिनेट मंत्री थे. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने संबोधन के दौरान अटल जी का जिक्र किया था. वे कहते थे, ‘छोटे दिल से कोई बड़ा नहीं होता.’ भजन का विरोध असहिष्णुता की पराकाष्ठा है. मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई.’ अश्विनी कुमार चौबे ने भी घटना की निंदा की और कहा कि जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था.
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 21:43 IST