गाजियाबाद नंदग्राम थाना क्षेत्र की पुलिस ने कार चोरी की एक अजीबोगरीब घटना का खुलासा किया है। इस बारे में जो सुन रहा है वही हैरान है। दरअसल एक महिला ने पैसों के लालच में अपने ही पति की कार को चोरी करवा दिया। कार की चोरी के बाद उसको बेचने से मिले पैसों को लेकर मौज करने की लालच में महिला ने अपने ही साथियों से कांटैक्ट किया और पति कार की चोरी का ताना-बाना रच डाला। महिला का प्लान था कि कार चोरी होने के बाद उसे इंश्योरेंस कंपनी से कार के पैसे मिल जाते।
पति की कार चोरी का पत्नी ने बनाया प्लान
महिला ने प्लान तो बढ़िया बनाया लेकिन उसे पति की कार चोरी की साजिश महंगी पड़ गई। पुलिस ने कार चोरी की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की कार भी बरामद कर ली।जब चोरों से सख्ती से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया। अब मास्टर माइंड कार मालिक की पत्नी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला पवित्रा ने अपने दोस्त गौरव के साथ मिलकर पति की कार चोरी करवाने और उसके बाद उसे बेच देने का प्लान बनाया। प्लान के तहत गाड़ी के इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम लेकर कार की कीमत वसूल कर ली जाती और आधा आधा बांट लिया जाता।
चोरों ने खोल दी महिला की पोल
प्लान के तहत पवित्रा के पति नितिन त्यागी ने थाना नंदग्राम में बीती 6 तारीख को पुलिस को सूचना दी कि उसकी गाड़ी चोरी हो गई है। सूचना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी और मैनुअल सर्विलांस के आधार पर कार की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने गाड़ी चुराने वाले दो युवकों, गौरव शर्मा और आकाश त्यागी को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि गाड़ी चोरी का प्लान उन्होंने गाड़ी की मालकिन पवित्रा के साथ ही मिलकर बनाया था।
दोनों चोरों ने बताया कि एक शादी समारोह में पवित्रा ने गौरव को अपने पति की गाड़ी की दूसरी चाबी सौंप दी। उस चाबी से कार स्टार्ट कर गौरव अपने साथी के साथ ले भागा। फिर गाड़ी की नंबर प्लेट हटाकर गाड़ी की डुप्लीकेट चाबी बनवाई और उससे गाड़ी चलाने लगे। ओरिजिनल दूसरी चाबी उन्होंने अपनी प्लान में शामिल पवित्रा को वापस लौटा दी। फिर चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को धर दबोचा और गाड़ी भी बरामद कर ली।
पकड़े गए दोनों अभियुक्त गौरव और आकाश शातिर अपराधी हैं जिनका पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है। आकाश के नाम लूट चोरी गैंगस्टर डकैती हत्या के प्रयास के कुल 8 मामले दर्ज हैं जबकि गौरव के नाम पांच मुकदमे दर्ज है। पुलिस अब पूरे प्लान में शामिल रही गाड़ी की मालकिन पवित्रा को भी तलाश रही है।