मारे गए तीनों आतंकियों का शव ले जा रही एम्बुलेंस का एक्सीडेंट रामपुर में आधी रात अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी एक्सीडेंट के बाद रामपुर पुलिस ने दूसरे एम्बुलेंस से शव को भेजा
रामपुर. पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों के शव को ले जा रही पंजाब पुलिस के एम्बुलेंस का रामपुर में एक्सीडेंट हो गया. थाना सिविल लाइंस के नेशनल हाइवे बाईपास पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे किस सूचना पर पुलिस में हड़कम्प मच गया. सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ भी मौके पर पहुंचे. फ़िलहाल, पुलिस हादसे की जांच में जुटी है. तीनों आतंकीयों के शव को दूसरे एम्बुलेंस से पंजाब के लिए रवाना किया गया.
गौरतलब है कि पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पंजाब के गुरुदासपुर के पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया था. तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे. आतंकवादियों के पास से दो AK-47 राइफल, दो विदेशी पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए थे. मंगलवार को पंजाब पुलिस मोबाइल फोरेंसिस वैन से तीनों का शव लेकर पंजाब जा रही थी. तभी रामपुर में नेशनल हाईवे बाईपास पर एक अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.
दूसरे एम्बुलेंस रवाना हुआ शव
पुलिस के मुताबिक रात करीब 11.45 बजे एक अज्ञात वाहन एम्बुलेंस को टक्कर मारता हुआ निकल गया. इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन एम्बुलेंस का रेडियेटर फट गया. पंजाब पुलिस और तीनों आतंकियों के शव को दूसरे एम्बुलेंस से आगे के लिए रवाना किया गया. मामला खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े होने की वजह से पुलिस के हाथ-पैर फूल गए. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि यह हादसा महज इत्तेफाक था या फिर कोई साजिश.
Tags: Rampur news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 11:17 IST